विदिशा रेस्क्यू ऑपरेशन 24 घंटों बाद हुआ समाप्त
मध्य प्रदेश विदिशा जिले के बासौदा ग्राम लाल पठार में 24 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन आखिर समाप्त हो गए .. 11 शबो को बाहर निकल लिया गया है..आखिरी में 13 साल के बच्चे का शब कुँए से बाहर निकाला गया..कुँए में गिरे बच्चे को बचाने गए 30 लोग कुँए के धसलने से दब गए थे.. जिसमें से 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है... बच्चे सहित 31 लोग कुँए में मलबे में दबे हुए थे..
आप को बता दे विदिशा जिले के बासौदा ग्राम लाल पठार में शाम 6:30 बजे कुएं से पानी भरते समय एक बच्चा कुँए में गिर गया था बच्चे को बचाने गए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और जिसे कुँए का एक हिस्सा धसलने से 30 लोग कुँए के मलवे सहित निजे गिर गए थे.. रात 10:30 बजे NDRF, SDRF की टीम मौके पर पहुंची..वही 24 घंटे की चले रेस्क्यू के बाद बच्चे सहित सभी 31 लोगों को कुएं से बाहर निकाल लिया गया जिसमें से 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया वही आखिरी के 11 लोगो के शव को बाहर निकल लिया गया है आखिरी में 13 साल के रवि अहिरवार का शब मिला.. जिसकी पुष्टि ADGP साई मनोहर की..मौके पर मंत्री और अधिकारि मैजूद रहे... बचाव कार्य के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई जिससे काफी दिक्कत हो रही थी घटनास्थल का एक किलोमीटर तक का दायरा सील कर दिया गया था..वही कुएं में पानी का फ्लोर तेज होने के कारण लगातार इंजन से पानी बाहर फेंका जा रहा था इसके बावजूद पानी भरने से रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा,,जिसमे कई रेस्क्यू कर्मचारी भी घायल हुए आखिरकार सफलता पूर्वक 24 घंटे रेस्क्यू समाप्त हो गया वही लगातार निगरानी रख रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपया साथ ही घायलों को पचास-पचास हज़ार सहायता राशि देने की घोषणा की है.. वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेस्क्यू टीम को धन्यवाद व्यक्त किया...