गरीबों को बंटने वाला 3 करोड़ का मक्का बना पशु आहार
छिंदवाड़ा मप्र
छिंदवाड़ा में गरीबों को बांटे जाने वाला 1628 टन मक्का पशु आहार बन गया है।
इसकी कीमत सवा तीन करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। वेयर हाउस में रखे इस मक्के में इल्लियां पड़ गई है।
इस मामले में वेयर हाउस कॉरपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने से मक्का सड़ गया। यदि यह मक्का कुछ दिन और रहा तो पशु आहार के लायक भी नहीं रहेगा।
एक तरफ जहां सारी दुनिया में अनाज के लिए मारामारी हो रही है वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की लापरवाही से हजारों टन अनाज बर्बाद हो रहा है ।
ऐसा ही एक नजारा छिंदवाड़ा के विभिन्न वेयर हाउस में पिछले 5 सालों से रखे हुए मक्के के साथ भी हुआ है जहां पर करीब सवा तीन करोड़ रुपए लागत का 1628 टन मक्का 2016-17 से इस्तेमाल में ना लिये जाने के कारण बर्बाद हो गया है । अधिकारियों का कहना यह है कि यदि इस वर्ष इस मक्के को पशु आहार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया गया तो यह पशुओं के खाने लायक भी नहीं बचेगा ।
विजय अंबेकर प्रबंधक वेयरहाउसिंग कारपोरेशन