वर्दी वाले लुटेरों ने चलती ट्रेन में ज्वेलर्स से लूटे 60 लाख रुपये
ग्वालियर मध्यप्रदेश
झांसी के सर्राफा कारोबारियों के साथ राजस्थान पुलिस की क्राइम ब्रांच बन कर, हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन में 60 लाख की लूट के 5 आरोपियों को जीआरपी और ग्वालियर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चार आरोपी पुलिस विभाग से ही हैं।
आपको बता दें 16 जून को झांसी के तीन सर्राफा कारोबारी हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए स्लीपर कोच से सफर कर रहे थे तभी ग्वालियर के डबरा स्थित स्टेशन से चार युवक ट्रेन में सवार हुए और उन्होंने झांसी के सर्राफा कारोबारियों से बैग में रखे 60 लाख रुपये बैग सहित यह कहते हुए ले लिए कि वह राजस्थान पुलिस की क्राइम ब्रांच है, ट्रेन में मौजूद टीटी को भी लुटेरों ने अपना पुलिस का आई कार्ड दिखाया और आगरा स्टेशन के पास चारों लुटेरे ट्रेन से उतर गए। लूट की वारदात की शिकायत सर्राफा कारोबारियों ने आगरा और ग्वालियर जीआरपी को की, वारदात का खुलासा करने के लिए ग्वालियर क्राइम ब्रांच और जीआरपी की संयुक्त टीम ने अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से लुटेरों तक पहुंचे और शुक्रवार की देर रात लूट के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि 60 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कोई साधारण लुटेरे नहीं है, वारदात में शामिल दो पुलिसकर्मी अभिषेक तिवारी, विवेक पाठक आईजी साइबर सेल और एक आरपीएफ थाने में पदस्थ जवान योगेंद्र एक अन्य पुलिसकर्मी रहे हैं जिनका एक साथी अभी फरार है लुटेरों से लूट की 27 लाख रुपए रकम बरामद कर ली है, जीआरपी आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है जिससे कुछ और वारदातों का खुलासा हो सके
अमित सांघी (एसपी ग्वालियर)