कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में,
कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र...
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी पिछले कई सालों से महंगाई भत्ता और वेतन वर्द्धि को लेकर सरकार से अपनी गुहार लगा रहे है. वही कर्मचारियों की मांगों को लेकर कॉंग्रेस कर्मचारियों के समर्थन में आ गयी है वही कांग्रेस पूर्व मन्त्री पिसी शर्मा ने राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और वेतन वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा..
वही शर्मा ने लिखा कि कमलनाथ सरकार ने सरकार में आते ही केंद्र के समान राज्य सरकार के कर्मचारियों को 5% महंगाई भत्ता दिया था लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने कर्मचारियों को नहीं दिया ..शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग की है...मध्यप्रदेश राज्य के शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2019 से 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि जुलाई 19 से केंद्र सरकार 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है तत्काली कमल नाथ सरकार ने 5 प्रतिशत बड़ा कर केंद्र सरकार के समान कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी..मगर वर्तमान सरकार ने 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता को स्थगित कर कर्मचारियों के साथ कुठाराघात किया है वही कोरोना काल मे राज्य कर्मचारियों को जुलाई 2020 और 2021 लगने वेतन व्रद्धि न देकर कर्मचारी और अधिकारी अपने आप मे ठगा सा महसूस कर रहे है...