पर्यावरण संरक्षण दिवस पर
जबलपुर स्वजातीय स्वर्णकार समाज द्वारा किया गया "वृक्षारोपण"
स्वजातीय स्वर्णकार समाज जबलपुर की सामाजिक समिति के द्वारा दिनांक 28-7-21 को प्रर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रकृति के संरक्षण और हरियाली का संदेश देने वाले इस आयोजन में समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जन खुलकर सामने आए। वृक्षारोपण के इस पावन पुनीत कार्यक्रम का आयोजन मनमोहन नगर स्थित बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया इस कार्यक्रम के आयोजन में सुख-दुख परिवार नामक सामाजिक संस्था ने अपना सहयोग प्रदान कर स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया कार्यक्रम के शुरुआती दौर पर स्वजातीय स्वर्णकार समाज जबलपुर के पदाधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर का भ्रमण किया और यहां उपलब्ध की जाने वाली सेवाओं का निरीक्षण भी किया तत्पश्चात सुख-दुख सामाजिक संस्था के अध्यक्ष पवन तिवारी के नेतृत्व में स्वजातीय स्वर्णकार समाज जबलपुर के जिला अध्यक्ष शिवचरण सोनी ने अपने पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया।
समाज के पदाधिकारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की भावना से ओतप्रोत होकर अनेकों पौधों का रोपण किया और यह संकल्प लिया कि वे प्रकृति को हरा-भरा करने और पर्यावरण संरक्षण को बरकरार रखने के लिए समय-समय पर अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। इस अवसर पर सुख-दुख परिवार ने समस्त सामाजिक बंधुओं एवं पदाधिकारियों का आभार प्रदर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
इस सुअवसर पर ये रहे उपस्थित
समिति के
*अध्यक्ष श्री शिवचरण सोनी*
*वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सोनेलाल सोनी*
*उपाध्यक्ष श्री जुगेश सोनी*
*कोषाध्यक्ष श्री रामसेवक सोनी*
*सह कोषाध्यक्ष श्री राजेश सोनी*
*सचिव श्री नयंत सोनी*
*सहसचिव श्री अरविन्द सोनी श्रो ललित सोनी* श्री मनोज सोनी श्री कृष्ण कुमार सोनी
*संगठन मंत्री श्री विश्वनाथ सोनी श्री श्रीलाल सोनी*
*मीडिया प्रभारी श्री विकास सोनी*
एवं समिति के सम्माननीय पदाधिकारी श्री जवाहर लाल सोनी,श्री बेनी प्रसाद सोनी, श्री विनोद सोनी,श्री प्रकाश सोनी,श्री ज्ञानचंद सोनी, श्री लखन लाल सोनी, श्री मुकेश सोनी, श्री जयहिंद सोनी, श्री ओमकार सोनी, श्री बृजकिशोर सोनी, श्री विकास सोनी (बजरंग नगर)श्री अजय सोनी, श्री नरेन्द्र सोनी श्री डा. संजय सोनी, श्री डा. राजेश सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज सेवियों ने अपनी बहुमूल्य उपस्थिति दर्ज करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।