आदिवासी की जमीन पर अवैध कब्जे से गुस्साया आदिवासी समाज..कब्जा हटाने मचा बबाल..
अमरवाड़ा के ग्राम बाबई का मामला
निखिल सूर्यवंशी अमरवाड़ा छिंदवाड़ा
अमरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बाबई में आज अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब एक आदिवासी की जमीन पर ग्राम के ही किसी अन्यत्र व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर मकान का निर्माण किया गया जिसके चलते आदिवासी समाज के अनेक लोग ग्राम में एकत्रित हो गए और आदिवासी की जमीन पर बनाया गया मकान की दीवार आदि को तोड़ने लगे स्तिथि को देखते हुए जैसे ही सिंगोड़ी पुलिस को जानकारी लगी तो वह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्तिथि को काबू में किया। ग्राम बाबई में सैकड़ों की संख्या पर आदिवासी समाज के लोग पहुंच गए और कब्जा हटाने लगे सूत्रों की माने तो आदिवासी की जमीन में किसी साहू ने किया कब्जा किया था जिससे गुस्साए आदिवासी समाज के लोगो ने उक्त घर के ऊपर पहुंच कर तोड़फोड़ की।