भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी पर लगाए सवालिया निशान
भोपाल। भाजपा विधायक नारायण अपनी ही पार्टी के खिलाफ दिए गए बयान पर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है...जन समस्याए को लेकर विधायक त्रिपाठी बार बार भाजपा सरकार को आईना दिखा रहे है..उसके बावजूद भी पार्टी या सरकार त्रिपाठी की बात को लगातार अनदेखी कर रही है।
भोपाल..मध्यप्रदेश विंध्य क्षेत्र मैहर विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी अपने बयानों से एक बार फिर सुर्खियों आ गए है...वही विधायक त्रिपाठी ने किसानों और जन समस्यओं को लेकर अपनी है पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े कर दिये है..वही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि विंध्याचल क्षेत्र ही नही मध्यप्रदेश का किसान कही न कही पड़तालित है सरकार में बीजली के रेट बड़ा दिये लोगो को बिजली मिल नही आप रही है..खाद पर एक हज़ार रुपये प्रति कुंटल आप ने बड़ा दिए है ऐसी स्तिथि में में किसान अपने आप को पीड़ित और ठगा हुआ महसूस कर राह है..विंध्य क्षेत्र के लोग मांग कर रहे हौ हमारे क्षेत्र में बिजली की कमी है...
नारायण त्रिपाठी बीजेपी विधायक मैहर विधानसभा