एयरलाइंस कंपनी में नॉकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी
अंतरराज्यीय गिरोह का किया साइबर पुलिस ने पर्दाफाश
बेरोजगार युवाओं को एयरलाइंस कंपनी में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी पकड़ाएं
राजधानी की साइबर पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किया मशरूका
कई राज्यो में युवाओं को लगा चुके हैं 1 करोड़ 20 लाख रुपये की चपत
भोपाल
राजधानी की साइबर पुलिस टीम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम पर शहर के राजा भोज विमानतल पर इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाली अंतरराज्य गैंग को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है साइबर पुलिस टीम ने पांच आरोपियों के पास से बारदात में उपयुक्त होने वाले मोबाइल फोन, लेपटॉप सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।..
शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी दक्षिण साईं कृष्ण थोटा ने बताया कि आरोपी बेरोजगार युवाओं को टारगेट करके उनके साथ ठगी करने का लंबे समय से काम कर रहे थे। एयर इंडिगो में एकजीयूटिव की पोस्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे
उन्होंने बताया कि शातिर आरोपियों द्वारा समय-समय पर स्थान परिवर्तन कर कॉल सेंटर का संचालन किया जाता था..और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं इंडिगो एयरलाइंस के फर्जी लेटर हेड व फ़र्ज़ी जीएसटी नंबर तैयार कर बेरोजगारी युवाओं को टारगेट कर उनके साथ ठगी की जाती थी..अंतर राज्य गैंग के यह सभी आरोपी इससे पहले भी कई राज्यों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इन्होंने अब तक देश के कई राज्यों में लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी बेरोजगार युवाओं के साथ की है..
साईं कृष्ण थोटा,एसपी दक्षिण