बाबू के थप्पड़ से हिल गए डिप्टी कमिश्नर
जानिए आखिर क्या है मामला...
डिप्टी कमिश्नर और बाबू में हुआ विवाद..
बाबू ने डिप्टी कमिश्नर को जड़ा थप्पड़
बाबू पर हुई FIR दर्ज
ओम्कारेश्वर खांचन ग्रे मध्यप्रदेश जी एस टी भवन में डिप्टी कमिश्नर है
खबर भोपाल से है जहां मध्यप्रदेश जीएसटी भवन एलडीसी ने डिप्टी कमिश्नर को थप्पड़ मार दिया .आपसी विवाद के चलते बाबू नवदीप सेंगर ने डिप्टी कमिश्नर ओम्कारेश्वर खांचन ग्रे को थप्पड़ मारा था .. एमपी नगर पुलिस ने ओम्कारेश्वर खांचन ग्रे की शिकायत FIR दर्ज कर ली है
-भोपाल मध्यप्रदेश जी एस टी भवन में डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थर ओम्कारेश्वर खांचन ग्रे को एल.सी.डी नवदीप सेंगर ने थप्पड़ जड़ दिया..आप को बता दे कि विवाद के चलते उन्ही के नीचे अधिनस्त एल.सी डी. बाबू ने थप्पड़ मार दिया ..विवाद के बाद डिप्टी कमिश्नर ने एल.सी.डी नवदीप सेंगर के खिलाफ थाना एम पी नगर में शिकायत दर्ज करा दी है..सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है को एल सी डी नवदीप सेंगर नशे की हालत में था... एडिशनल एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि.. जीएसटी भवन में डिप्टी कमिश्नर के पद पर ओमकारेश्वर खांचन ने शिकायत की उनके अधिनस्त एल सी डी नवदीप सेंगर ने शासकिय कार्य मे बाधा उत्पन है एल सी डी पर अभर्त करने और शासकिय कार्य मे बाधा डालने का केस रजिस्ट्रेड किया गया है..मामले की जांच की जा रही है...पूछताछ के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी...
एडिशनल एस पी राजेश सिंह भदौरिया