भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का
डांस विडियो वायरल
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा अपने विवादित बयानों के चलते चर्चाओं में रहती है...उनके बयानों के कारण कई बार बीजेपी भी प्रज्ञा के बयानों को व्यक्तिगत विचार कह कर ताल देती है....लेकिन अब सांसद प्रज्ञा अब फिर चर्चाओं में है, दरअसल सांसद प्रज्ञा ने बुधवार को अपने आवास पर 2 गरीब बेटियों की शादी की, शादी में मंडप सजाया गया, बारात से लेकर सारी तैयारी की गई....साध्वी प्रज्ञा के खराब स्वास्थ्य की चर्चाएं हमेशा चलती रहती है है....लेकिन उनके शादी में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद सांसद को ट्रोल किया जा रहा है....कुछ दिन पहले ही प्रज्ञा ठाकुर का बास्केट बॉल खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था...
आपको बता दें कि ये दो बच्चियों निर्धन परिवार से आती है जिसके विवाह का खर्च भारत भक्ति आखडे की तरफ से किया गया है इस विवाह में जहा भाजपा महिला मोर्चा की महिलाए उपस्थित रहीं वही भोपाल से देवी रानी किन्नर भी अपने सहयोगियों के साथ पहुंच बच्चियों को आशीर्वाद देकर नृत्य भी किया नृत्य देख भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी थिरकी और वीडियो तेजी से वायरल हो गया....