पुलिस वालों ने ही की.. हीरा व्यापारी से लूट
व्यापारी को पुलिसिया दांवपेच में फंसा कर रुपए ऐंठने का मामला
भोपाल मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश पुलिस की खाकी पर बदनामी के दाग मिटने का नाम नहीं ले रहे....वर्दी की आड़ में छिपे खाकीधारी लुटेरों का राजधानी भोपाल में कारनाम सामने आया है....अब राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाने में गुजरात के एक हीरा व्यापारी प्रवीण राय के साथ पांच लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है...दरअसल, गुजरात के हीरा व्यापारी प्रवीण राय दो दिन पहले करीब 35-40 लाख रुपए लेकर भोपाल आए थे....उनके यह रुपए भोपाल में अयोध्य नगर निवासी विशाल चैहान और गांधी नगर निवासी देवेन्द्र पटेल को देने थे....प्रवीण राय दो दिन पहले रात के समय बैग में रुपए भरकर साथी देवेन्द्र पटेल के साथ अयोध्या नगर आ रहे थे....रास्ते में चार्ली पर तैनात गश्त में निकले अयोध्या नगर थाने के आरक्षक विनोद रावत और सुमित बघेल मिल गए....दोनों आरक्षकों ने हीरा व्यापारी से संदिग्ध के तौर पर पूछताछ की...इसके बाद बैग की तलाशी ली...बैग में लाखों रुपए देख, दोनों की नियत डोल गई....दोनों आरक्षकों ने हीरा व्यापारी और उसके साथी को कानूनी दांव-पेंच दिखाते हुए हवाला का पैसा होने के नाम पर डराया-धमकाया.....इसके बाद दोनों आरक्षकों ने व्यापारी से 5 लाख रुपए लेकर छोड़ दिया....व्यापारी वहां से चला गया....दोनों आरक्षक थाने पहंुंचे और हिस्से के तौर पर तीन लाख रुपए प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन सेन को दे दिए....दो लाख दोनों आरक्षकों ने खुद रख लिए....दोनों आरक्षकों ने यह बात सब इंस्पेक्टर पवन सेन को बताई कि दो लाख रुपए उनके पास हैं....हालांकि कुछ घंटे बाद सब इंस्पेक्टर पवन सेन ने इसकी रिपोर्ट रोजनामचा रजिस्टर में दर्ज कर दी....घटना के बाद सुबह व्यापारी खुद थाने पहुंचा और रुपए लेन-देन की बात कही....बात आला-अफसरों तक पहुंची...जांच हुई....साउथ एसपी सांई कृष्णा थोटा ने दोनों आरक्षकों को आॅफिस बुलाया और वीडियोग्राफी बयान लिए....बयानों में दोनों आरक्षकों ने पांच लाख लेकर तीन लाख सब इंस्पेक्टर पवन सेन को देकर थाने में जमा करा दिया और 2 लाख खुद ने रख लिए...
इधर, एडिशनल एसपी राजेश भदौरिया का कहना है कि यह लूट अड़ीबाजी का मामला नही..यह कॉर्पशन संबंधित मामला है .. जो दो आरक्षकों द्वारा किया गया है.. जहां हीरा व्यापारी से चोरी की गाड़ी और हवाले का पैसे बताकर दबाव बनाया गया.. इसके बाद व्यापारी से 5 लाख रुपये ले लिये...दोनों आरक्षकों ने दो लाख खुद रख लिए और 3 लाख रूपये थाने में जमा कर दिए यह बताया कि कोई उनकी गाड़ी में ₹3 लाख रुपये अनावश्यक रूप से डाल कर चला गया.. जब यह कृत्य आला अधिकारियों के संज्ञान में आया.. तुरंत दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया और इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है...
राजेश भदौरिया (एडिशनल एसपी जॉन 2)
इससे पहले भी बदनाम हो चुकी है खाकी
पिछले महीने 17 जून को ग्वालियर जिले के पुलिसकर्मियों ने चलती ट्रेन में झांसी उत्तर प्रदेश के व्यापारियों से राजस्थान क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी बनकर 60 लाख रुपए लूटे थे.....चार दिन पहले ही ग्वालियर पुलिस ने इस संबंध में पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था.....