Vikas ki kalam

CM शिवराज के गृहक्षेत्र में नाबालिग लड़की का अपहरण..2 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली..

 CM शिवराज के गृहक्षेत्र में नाबालिग लड़की का अपहरण..2 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली..




भोपाल-मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र में ही अब बेटियां सुरक्षित नहीं है... बुधनी विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की का 2 महीनों बाद भी पुलिस सुराग नही लगा पाई है...अपहरण का शिकार हुई युवती के माता-पिता महिला थाने सीएम हाउस गृह मंत्री,भोपाल डी आई जी को आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत कर चुके हैं.. उसके बावजूद पुलिस के हाथ आरोपी से दूर हैं न्याय की आस लिए राजधानी भोपाल की सड़कों पर भटक रहे


 भोपाल थाना कोलार क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के गुम होने का मामला सामने आया है जहां नाबालिक के पिता का कहना है कि उनकी बेटी दो महीने पहले बुआ के घर भोपाल थाना कोलार क्षेत्र के गेहूखेड़ा में घूमने आई थी जह से सुनील यादव नामक लड़का उनकी लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए..जिसकी शिकायत 10 मई को कोलार थाने में गईं थी  पुलिस ने गुमशुदगी की FIR दर्ज कर मामला रफा दफा कर दिया... वही परिजनों ने बताया कि लड़का सुनील यादव जिला सीहोर ग्राम सगोनिया में उनके पड़ोस में ही रहता है.. वह पहले भी लड़की को परेशन कर चुका है गाँव वालों की समझाईस पर मामला रफा दफा कर दिया थ.. जिसके चले लड़की को बुआ के घर भोपाल गेंहू खेड़ा पहुंच दिया था..जहा से सुनील यादव मेरे नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर ले गया है.. वही लड़की के पिता ने बताय की जिस दिन लड़की  बुआ के यह से गायब हुई थी.. उस दिन भोपाल कजली खेड़ा चौकी से पता चला था कि ..उसे चौकी पर रोक चेकिंग के समय रोका गया था लड़की ने चौकी में गलत नाम पता खिलवा कर बहा से निकल गए.. तकरीबन दो महीने बीत जाने के बाद भी हमारी लड़की का पता नही चला है...वही पारीजानो ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उल्टा पुलिस मेरे घर वालो के साथ मार पीट कर रही है...


वही इस मामले में  कोलार थाना बरभरी ने जानकारी दी है कि..मोबाइल कॉल डिटेल  के माध्यम से जांच की जा रही है वही बताया कि सुनील यादव अपने घर पर ही रह रहा है.. पुलिस ने उससे भी पूछता की है... पुलिस मामले की जांच में जुटी है.....

लड़की के मिलने के बाद ही होगा गुमशुदगी का खुलासा..



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने