तेज तर्रार दुर्गा मेहरा संभालेंगी
फीमेल हेल्थ एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन..की कमान
महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की हक की आवाज को दिल्ली तक बुलंद करने के लिए लंबे समय से एक ऐसे संगठन की मांग उठ रही थी । जिसके बैनर तले महिला स्वास्थ्य कर्मचारी बिना किसी हिचक के अपनी बातों को रख सकें। और उनके इन्ही प्रयासों को सार्थक करते हुए (फीमेल हेल्थ एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन-रजिस्ट्रेशन क्रमांक 01/01/01/37819/21 संघ जिला जबलपुर)की नींव डाली गई है। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरा के नेतृत्व में एसोसिएशन की एक विशेष बैठक जबलपुर के अम्बेडकर चौक स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित की गई। जहां सैकड़ों की संख्या में महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गहन चर्चा के बाद सभी महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सर्व-सहमति के साथ श्री मति दुर्गा मेहरा को एसोसिएशन का प्रांतीय संयोजक एवम् जबलपुर जिले की जिला अध्यक्ष श्री मति आरती ठाकुर जिला उपाध्यक्ष श्री मति गीता घोष ,जिला सचिव तमन्ना सैयद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मति सीमा दुबे , कोषाध्यक्ष सविना खातूनममता यादव, संयोजक श्रीमती नसीम अहमद जिला संगठन मंत्री कल्पना कोरी जिला प्रवक्ता श्रीमती रश्मि राणा चंदा नायडू जिला मीडिया प्रभारी वंदना तिवारी एवं वंदना सिंह ,जेसमीन गिलवर्ट ,जिला सह सचिव लक्ष्मी वेन ,सावरीना राय वीना दिवेदी सविना खातून, आंजना वाथरे रजनी शर्मा ,सोनू पटेल अनिता सिंह किरण गुप्ता को सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया ।
जिसमे जबलपुर जिले की सभी ए एन एम ,एल एच वी बहिन उपस्थित हुई। सभी पदाधिकारियों को आजक्स संघ के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र टेकाम जी एवं न्यू बहुउदादेश्यी संघ ने बहुत बहुत बधाई दी ।