भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है भाजपा सरकार...विश्वास सारंग...
भोपाल-मध्यप्रदेश
हमीदिया प्रबंधन द्वारा 11 कमर्चारियों पर कार्यवाई करने के मामले पर मंत्री सारंग ने कहा हमारी सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।
जनता को सरकार की हर योजना का लाभ मिले और कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी होगी तो कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा टेस्टिंग में किसी तरह की कमी नहीं हुई है, रोज 70 हजार टेस्ट हो रहे है।
कांटेक्ट ट्रेसिंग 30 लोगों की हो रही है। संक्रमण को फैलने से रोक रहे है।
जो मामले आ रहे हैं हम उचित इलाज दे रहे हैं।
सरकार की ओर से हम सभी का जनता से यही निवेदन है कि कोरोना guidline का ध्यान रखें मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
चयनित शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज पर कहा सरकार की तरफ से पूरी प्रक्रिया हो गई है, वेरिफिकेशन भी कर लिया गया है।
सरकार की तरफ से किसी तरह की कमी नहीं है, लेकिन न्यायालय का का कहना है प्रक्रिया पूरी कर सकते लेकिन नियुक्ति नहीं कर सकते है।
कांग्रेसी कल पहुंच गए थे, वो तथ्यों को जानते नहीं है।
कांग्रेसी हर मुद्दे पर राजनीति और हर मुद्दे पर अपनी दुकान चलाते है।
दिग्विजय सिंह ने दैनिक वेतन भोगियों की पिटाई लगवाई थी।
शिक्षकों को 200 से 300 और 500 रुपए तक तनख्वाह मिलती थी।
भ्रष्टाचार के मामले में मध्य प्रदेश नंबर वन पर था।
कांग्रेस काल में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था।
पूरे देश में बंटाधार के नाम से जाना जाता था, जब वह मुख्यमंत्री थे 10 साल में किसी को एक नौकरी नहीं दी।
बाढ़ को लेकर कहा प्राकृतिक आपदा पर राजनीति करना उचित नहीं है।
जो भी नुकसान हुआ है जनहानि हुई हो या इंफ्रास्ट्रक्चर खराब हुआ सभी मेंटेनेंस के काम शुरू हो चुके हैं।
दिन केंद्रीय दल ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का आकलन किया है।
सीएम ने घोषणा की है बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी का मकान टूटा है, तो उसका मकान बनवाएंगे।
तालिबानी सोच पर कहा इस तरह की बातें देश में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह आतंकवादियों को संरक्षण देने की बात करेगा इस देश और समाज में कहीं भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
निश्चित रूप से ऐसे लोग जो आतंकवादियों को संरक्षण समर्थन देने की बात कर रहे है उनको कहना चाहता हूं इस देश में इस तरह की मानसिकता नहीं चलेगी।
किसी भी तरह की तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देना इस देश में आतंकवाद को समर्थन देना अब यह नहीं चलेगा।
नेहरू जी की योजनाओं के कारण नेहरू जी की नीतियों ने इस देश को बहुत पीछे कर दिया है।
नेहरू परिवार ने देश पर कब्जा करने की कोशिश की उसी के कारण यह देश इतना पिछड़ा हुआ है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग