पुलिस के हत्थे चढ़ी
एक और लुटेरी दुल्हन और उसका दलाल
देवास MP
पहले से शादीशुदा व एक बच्चे की माँ होने के बावजूद भी शादी के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन को देवास पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। इस महिला ने रामविलास नामक युवक से शादी की थी, जिसके एवज में उसने 1 लाख 25 हजार रुपए नगद व 50 हजार के सोने के आभूषण लिए थे। मगर यह दुल्हन शादी के 23 दिन बाद फरार हो गई। जब रामविलास ने उसे फोन किया तो उसने झूठे केस में फसाने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत कर अपनी आप बीती बताई। अब दुल्हन अपने दलाल के साथ सलाखों के पीछे हैं।
दरअसल यह पूरा मामला खतेगांव थानांतर्गत ग्राम मालसगोदा का हैं। गांव का रामविलास जाट बैतूल लड़की देखने गया था, जहां सुरेंद्र ग्वाल नामक दलाल अपनी बहन बताकर उसे एक लड़की दिखाई जिसका नाम रीना था। रीना रामविलास को पसंद आ गई। जिसके बाद लेने देने की पूरी बात होने पर 20 जून को नेमावर के गायत्री मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न हुआ। रामविलास ने वादे के मुताबिक रीना के कहने पर सुरेंद्र को 1 लाख 25 हजार रुपये नगद दे दिए व रीना को पहनने के लिए सोने और चांदी के कुछ आभूषण दिए जिनकी कीमत 50 हजार रुपये थी। शादी के 23 दिन बाद 13 जुलाई को रीना आभूषण और कपड़े लेकर फरार हो गई। पति रामविलास ने उसे फोन किया तो उसने झूठे केस में फसाने की धमकी दी। इस दौरान रामविलास को पता चला कि रीना पहले से ही शादीशुदा हैं, और उसका चार साल का एक बच्चा भी हैं।
पीड़ित रामविलास पुलिस की शरण मे पहुँचा व शिकायत कर अपनी पूरी आप बीती बताई।
टीआई महेंद्रसिंह परमार ने बताया कि रामविलास जाट की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई व एक टीम बनाकर आरोपी रीना व सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। मामले में आगे यह भी जांच की जा रहीं हैं कि आरोपियों ने इस तरह और कितने लोगों के साथ ठगी की हैं। पुलिस ने रीना व सुरेंद्र को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
महेंद्रसिंह परमार ( टीआई, खतेगांव थाना )