मंदसौर पुलिस ने पकडा अवैध हथियारों का जखीरा
मंदसौर
मंदसौर की थाना यशोधर्मन नगर पुलिस को अवैध हथियारों का जखीरा बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है । मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पूरे मामले का खुलासा मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने प्रेस कान्फ्रेंस में किया है । बताया जा रहा है कि थाना वाय डी नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़ी मात्रा में बंदूक की सप्लाई करने वाले हैं । पुलिस ने जाल बिछाकर उज्जैन जिले के बड़नगर के रहने वाले सनद राठौड़ और मंदसौर के पिपलिया मंडी निवासी गौरव कैथवास के कब्जे से 8 देसी कट्टे और तीन देसी पिस्टल के साथ कारतूस जप्त तक की है । पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है और मंदसौर सहित उज्जैन जिले के थानों में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं । आरोपी हथियार कहां से लाए थे और किसे डिलीवरी करने वाले थे पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है ।
सिद्धार्थ चौधरी एसपी-मंदसौर