उमा का अल्टीमेटम
शिवराज और बीडी शर्मा को 15 जनवरी तक का समय
फिर लठ्ठ उठाने की बात..
पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अब अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शराब बंदी को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया है।
राजधानी भोपाल में शनिवार को सख्त तेवर में उमा भारती ने कहा कि में शिवराज जी ओर विष्णुदत्त शर्मा को 15 जनवरी तक का समय देती हूं। अगर 15 जनवरी तक शराब बंदी नही की तो फिर में सड़क पर अजाउंगी। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा जी की यात्रा 15 जनवरी को पूरा करके मैं शराबबंदी की मुहिम चलाऊंगी। वीडी शर्मा और शिवराज सिंह ने कहा है कि नशाबंदी और शराब बंदी जागरूकता अभियान से हो सकती है, लेकिन मेरा मानना है की शराबबंदी जागरूकता से नहीं लट्ठ से होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती