18 सितंबर को गृहमंत्री के जबलपुर आगमन पर कुछ इस तरह से होगी यातायात व्यवस्था
दिनांक 18.09.2021 को माननीय गृहमंत्री महोदय भारत सरकार श्री अमित शाह जी का जबलपुर भ्रमण है। इस दौरान आमजनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्नानुसार ट्रैफिक व्यवस्था तैयार की गई है जिससे कि सभी को अवगत कराया जा रहा है ताकि उनको अपने दैनिक कार्यो में असुविधा न हो ।
दिनांक 18.09.21 को शहर की यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी
मार्ग व्यवस्था 01 - डुमना विमानतल से सुअरकोल, यूनिवर्सिटी, लोहिया पुल, सांई मंदिर, पुल नं. 01 से मालगोदाम चौक आगमन पर प्रातः 10ः30 बजे से निम्नानुसार यातायात परिवर्तित रहेगा -
व्हीव्हीआईपी आगमन दौरान उपरोक्त मार्ग पर सीओडी, सब पॉवर हाउस, चुंगी नाका क्रासिंग, रिज रोड, पुराना आरटीओ तिराहा, दैनिक भॉस्कर क्रासिंग, कॉचघर चौक, डिलाईट तिराहा, तहसील चौक, कलेक्ट्रेट चौक से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
इस समय निम्नलिखित मार्गो में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा-
1- कलेक्ट्रेट चौक से मालगोदाम चौक तक।
2- पुल नं. 01 से मालगोदाम चौक तक।
3- तहसील चौक से मालगोदाम चौक तक।
नोट -1- इस समय एयरपोर्ट फ्लाईट एवं रेलवे स्टेशन से जाने वाले यात्रीगण रिपोर्टिंग टाईम से एक घंटे पूर्व
एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन के लिए निकलें, ताकि व्हीआईपी आगमन दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो।
2- निम्न पार्किंग स्थलों में आगंतुक अपना वाहन खड़ा करके, पैदल कार्यक्रम स्थल आये।
मालगोदाम कार्यक्रम स्थल की पार्किंग व्यवस्था -
1. पुलिस लाईन ग्राउण्ड, (कांचघर, घमापुर की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)
2. जेल लाईन मैदान (सिविल लाईन, पुल नं. 1 से आने वाले वाहनों हेतु)
3. घोड़ा अस्पताल से डीजे कोर्ट गेट नं. 4 तक (घंटाघर, हाईकोर्ट चौक, रद्दी चौकी से आने वाले वाहनों हेतु)
4. रेल्वे स्कूल से प्लेटफॉर्म नं. 06 तक ( सिण्लाण्ए पुल नंण् 1ए कांचघर चौक की ओर से आने वाले वाहनो हेतुद्ध
मार्ग व्यवस्था 02 - मालगोदाम चौक से पुल नं. 1, इलाहाबाद बैंक चौक, डिलाईट तिराहा, मरियम चौक, समन्वय चौक, सृजन चौक से गैरीसन ग्राउण्ड आगमन पर प्रातः 11ः00 बजे से निम्नानुसार यातायात परिवर्तित रहेगा -
व्हीव्हीआईपी आगमन दौरान, तहसील चौक, कलेक्ट्रेट चौक, कांचघर चौक, चुंगी नाका, सिविल लाईन थाना क्रासिंग, सांई मंदिर, रिज रोड क्रासिंग, पेंटीनाका, एम्पायर तिराहा, यादगार चौक, तोप तिराहा से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
कार्यक्रम दौरान निम्नलिखित मार्गो में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा-
1- पेंटीनाका से सृजन चौक मार्ग।
2- यादगार चौक से सृजन चौक मार्ग।
3- एम्पायर से सृजन चौक मार्ग।
4- समन्वय चौक से सृजन चौक मार्ग।
नोट - 1- इस समय रेलवे स्टेशन से जाने वाले यात्रीगण रिपोर्टिंग टाईम से एक घंटे पूर्व रेलवे स्टेशन के लिए
निकलें, ताकि व्हीआईपी आगमन दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो।
2- निम्न पार्किंग स्थलों में आगंतुक अपना वाहन खड़ा करके, पैदल कार्यक्रम स्थल आये।
*गैरीसन ग्राउण्ड कार्यक्रम पार्किंग व्यवस्था -*
1. नर्मदा क्लब (सिविल लाईनए पुल नंण् 2 से आने वाले वाहन कैरब्जए एम्पायर तिराहा होते हुये नर्मदा क्लब मैदान में पार्किंग कर सकेंगे )
2. मल्होत्रा कम्पाउंड ( पुल नंण् 3ए कपूर क्रासिंगए बिरमानी चौक से आने वाले वाहन मण्डला क्रासिंगए पहलवान बाबा क्रासिंग होते हुये मल्होत्रा कम्पाउंड में पार्किंग कर सकेंगे )
बसो के लिए पार्किंग -
1. बर्न कंपनी मैदान सि.ला. ( डिंडोरीध्अमरकंटक से आने वाली बसे रांझीए व्हीकल मोडए जीसीएफ फैक्टरीए सतपुलाए चुंगीनाकाए इलाहाबाद बैंक चौक् से सिविल लाईन होते हुये कैरब्ज पर सवारी उतारेंगे तथा वापस इलाहाबाद बैंक चौक होते हुये बर्न कंपनी सिविल लाईन में पार्क होगी ।),
2. आर.सी.एम. ग्राउण्ड ( मण्डला की ओर से आने वाले चार पहियाध् बस हेतु)
3. मुगी मैदान ( सिवनीध्छिंदवाडाध्नरसिंहपुर से आने वाली बसें मेडिकल तिराहाए छोटीलाईन फाटकए बंदरिया तिराहाए कपूर क्रासिंकए बिरमानी चौक होते हुये मुर्गी मैदान में पार्क होगी )
मार्ग व्यवस्था 03 - गैरीसन ग्राउण्ड से सृजन चौक, समन्वय चौक, रिज रोड क्रासिंग, आईजी ऑफिस, सांई मंदिर से सांसद निवास आगमन पर दोपहर 13ः00 बजे से निम्नानुसार यातायात परिवर्तित रहेगा -
व्हीव्हीआईपी आगमन दौरान डिलाईट तिराहा, पेंटीनाका, यादगार चौक, एम्पायर तिराहा, सिविल लाईन थाना क्रासिंग, लोहिया पुल, चुंगी नाका आदि से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
कार्यक्रम दौरान निम्नलिखित मार्गो में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा-
1- चुंगी चौकी से सांसद निवास मार्ग ।
2- साइंस कॉलेज से सांसद निवास मार्ग ।
3- साई मंदिर से सांसद निवास मार्ग ।
नोट - निम्न पार्किंग स्थलों में आगंतुक अपना वाहन खड़ा करके, पैदल कार्यक्रम स्थल आये।
*माननीय सांसद निवास कार्यक्रम पार्किंग व्यवस्था* - 1.. नवयुग कॉलेज, 2. महाकौशल/साइंस कॉलेज
मार्ग व्यवस्था 04 - सांसद निवास से सांई मंदिर, आईजी ऑफिस, रिज रोड क्रासिंग, समन्वय चौक, मरियम चौक से वेटनरी ग्राउण्ड आगमन पर दोपहर 13ः30 बजे से निम्नानुसार यातायात परिवर्तित रहेगा-
व्हीव्हीआईपी आगमन दौरान, चुंगी नाका, लोहिया पुल, थाना सिविल लाईन क्रासिंग, सृजन चौक, डिलाईट तिराहा, एम्पायर तिराहा से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
कार्यक्रम दौरान निम्नलिखित मार्गो में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा-
1- मरियम चौक से सर्किट हाउस नं. 01 की ओर ।
2- एम्पायर से सर्किट हाउस नं. 01 की ओर।
3- कैरब्ज से एम्पायर तिराहे की ओर।
नोट - निम्न पार्किंग स्थलों में आगंतुक अपना वाहन खड़ा करके, पैदल कार्यक्रम स्थल आये।
वेटनरी कार्यक्रम पार्किंग व्यवस्था -
1.विवेकानंद बालक छात्रावास (वेटनरी कम्पाउंड)- (व्हीआईपी पार्किंग)
2.नर्मदा क्लब मैदान ( सिविल लाईन ए ओमती से आने वाले वाहन )
बसों के लिए पार्किंग -
1.गोलछा बंगला मैदान ( सिवनीध्छिंदवाडाध्नरसिंहपुर से आने वाली बसें मेडिकल तिराहाए छोटीलाईन फाटकए बंदरिया तिराहाए कपूर क्रासिंगए बिरमानी चौकए मण्डला क्रासिंग होते हुये गोलछा बंगला मैदान में पार्क होगी )
2. बर्न कंपनी ग्राउण्ड ( डिंडोरीध्अमरकंटक से आने वाली बसे रांझीए व्हीकल मोडए जीसीएफ फैक्टरीए सतपुलाए चुंगीनाकाए इलाहाबाद बैंक चौक् से सिविल लाईन होते हुये कैरब्ज पर सवारी उतारेंगे तथा वापस इलाहाबाद बैंक चौक होते हुये बर्न कंपनी सिविल लाईन में पार्क होगी ।)
3.आर.सी.एम. ग्राउण्ड, ( मण्डला की ओर से आने वाले चार पहियाध् बस हेतु)
4. पुराना आरटीओ मैदान (दमोहध्सागर से आने वाली बसें दीनदयाल चौकए रददी चौकीए अधारताल तिराहाए शोभापुर ब्रिजए व्हीकल मोडए जीसीएफ फैक्टरीए सतपुलाए चुंगीनाकाए इलाहाबाद बैंक चौक् से सिविल लाईन होते हुये कैरब्ज पर सवारी उतारेंगे तथा वापस इलाहाबाद बैंक चौक होते हुये पुराना आरटीओ मैदान में पार्क होगी)
-------------------------------------------------------------------
मार्ग व्यवस्था 05 - वेटनरी ग्राउण्ड से सर्किट हाउस नं. 1, एम्पायर तिराहा, कैरब्ज तिराहा, पुल नं.2, पर्यटन भवन, तैयबअली चौक, नौदरा चौक, तीन पत्ती , मालवीय चौक, जामदार अस्पताल से गोलबाजार आगमन पर दोपहर 15ः30 बजे से निम्नानुसार यातायात परिवर्तित रहेगा -
व्हीव्हीआईपी आगमन दौरान मरियम चौक, सृजन चौक, नागरथ चौक, हाईकोर्ट चौक, इनकम टैक्स चौक, रसल तिराहा, करमचंद चौक, बस स्टैण्ड तिराहा, सिविक सेंटर, सुपर मार्केट, रानीताल चौक से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
कार्यक्रम दौरान निम्नलिखित मार्गो में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा-
1- गोलबाजार की ओर जाने वाले सभी मार्ग।
2- रानीताल से गोलबाजार की ओर।
3- श्याम टॉकिज से गोलबाजार की ओर।
नोट - निम्न पार्किंग स्थलों में आगंतुक अपना वाहन खड़ा करके, पैदल कार्यक्रम स्थल आये।
*गोलबाजार पार्किंग व्यवस्था -*
1. महाकौशल स्कूल (व्हीआईपी पार्किंग)
2. डी.एन.जैन कॉलेज ( लार्डगंज कोतवाली से आने वाले वाहन)
3. अंजुमन स्कूल ( ओमती सिविल लाईन से आने वाले वाहन)
4. पटेरिया हाउस ( मदनमहल गढा से आने वाले वाहन)
5. एम.एल.बी. मैदान ( गोरखपुर ग्वारीघाट से आने वाले वाहन)
6. रानीताल मैदान ( दमोहनाका दीनदयाल से आने वाले वाहन )
मार्ग व्यवस्था 06 - गोलबाजार से जामदार अस्पताल, मालवीय चौक, तीनपŸाी चौक, शास्त्री ब्रिज से नरसिंह मंदिर आगमन पर सायं 17ः00 बजे से निम्नानुसार यातायात परिवर्तित रहेगा -
व्हीव्हीआईपी आगमन दौरान, रानीताल चौक, सुपर मार्केट, करमचंद चौक, गौशाला चौक, नौदरा ब्रिज, भॅवरताल गार्डन, एमएलबी चौक, आदित्य अस्पताल तिराहा, मदनमहल दशमेश द्वार चौक, आजाद चौक, बंदरिया तिराहा से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
*कार्यक्रम दौरान निम्नलिखित मार्गो में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा-*
1- गोरखपुर बाजार से छोटी लाईन वाला मार्ग ।
2- बंदरिया तिराहा से छोटी लाईन की ओर ।
3- मदनमहल चौक (दशमेश द्वार) से छोटी लाईन की ओर।
मार्ग व्यवस्था 07 - नरसिंह मंदिर से बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक, जलपरी, बरगी हिल्स तिराहा, लिटिल वर्ल्ड स्कूल से दयोदय तीर्थ तिलवारा आगमन पर सायं 17ः30 बजे से निम्नानुसार यातायात परिवर्तित रहेगा
व्हीव्हीआईपी आगमन दौरान ब्लूम चौक, गोरखपुर बाजार, मदनमहल चौक, कपूर क्रासिंग, हाथीताल, बादशाह हलवाई मंदिर, तिलवारा पुल, सगड़ा क्रासिंग से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
*कार्यक्रम दौरान निम्नलिखित मार्गो में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा-*
1- तिलवारा पुल से दयोदय तीर्थ की ओर।
2- सगड़ा से दयोदय तीर्थ की ओर।
*नोट - निम्न पार्किंग स्थलों में आगंतुक अपना वाहन खड़ा करके, पैदल कार्यक्रम स्थल आये।*
*दयोदय तीर्थ कार्यक्रम पार्किंग व्यवस्था -*
1. लिटिल वर्ल्ड स्कूल ( मेडिकल तिराहाए सगडा की ओर से आने वाले वाहन )
2. तिलवारा पुल के नीचे ( तिलवारा की ओर से आने वाले वाहन )
मार्ग व्यवस्था 08 (व्हीआईपी प्रस्थान दौरान) - दयोदय तीर्थ तिलवारा से लिटिल वर्ल्ड स्कूल, बरगी हिल्स तिराहा, जलपरी, रामपुर चौक, बंदरिया तिराहा, कटंगा क्रासिंग, बिरमानी चौक, शिवाजी मैदान, जयसवाल पेट्रोल पंप, तोप तिराहा, यादगार चौक, सृजन चौक, समन्वय चौक, रिज रोड, सब पॉवर हाउस, कुलपति बंगला, यूनिवर्सिटी, सुअर कोल, डुमना एयरपोर्ट प्रस्थान पर समय 18ः00 बजे से इस रूट में मिलने वाले सभी मार्गो से वाहनों का डायवर्सन किया जायेगा।
*नोट - इस समय एयरपोर्ट फ्लाईट से जाने वाले यात्रीगण रिपोर्टिंग टाईम से एक घंटे पूर्व एयरपोर्ट के लिए निकलें, ताकि व्हीआईपी प्रस्थान दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो।*
*संस्कारधानी वासियों से से अपील है कि यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए व्हीव्हीआईपी महोदय के उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करने का करें ।*