गली गली सजे गजानन के दरबार में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे पुलिस कप्तान
जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर में गणेशोत्सव के दौरान लगे पंडालों और व्यवस्थाओ का जायजा लेने पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने क्षेत्र का भ्रमण किया।
उन्होंने सार्वजनिक स्थानों में, गणेश प्रतिमा रखने वालों से चर्चा कर, उन्हें शासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल की गाइड लाइन से अवगत कराते हुये, निर्देशों को कड़ाई से पालन कराने की बात कही।
इस दौरान उन्होने पण्डाल मे उपस्थित समिति के सदस्यों से, प्रतिमाओं की देखरेख एवं पण्डाल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने हेतु सीसीटीव्ही कैमरे लगाने। तथा श्रद्धालु एक स्थान पर अधिक संख्या मे उपस्थित न हों। इस हेतु वालेंटियर्स तैनात करने की सलाह दी। साथ ही चर्चा करते हुये शासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल की गाइड लाइन का पालन हो सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस कप्तान ने पण्डाल में रखे रजिस्ट्रर चैक किये। एवं रखे गये रजिस्टर में चैकिंग नोट लेख करते हुये, स्वयं हस्ताक्षर भी किये।
वीडियो खबर देखने यहां क्लिक करें