गणेश उत्सव पर मिट्टी से बनी प्रतिमा की स्थापना
करें- कलेक्टर जबलपुर की आमजन से अपील
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों से गणेश उत्सव पर भगवान गणेश की मिट्टी से बनी छोटी प्रतिमायें स्थापित करने का अनुरोध किया है। श्री शर्मा ने आज एक अपील में लोगों से कहा कि पर्यावरण सरंक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के मद्देनजर प्लास्टर ऑफ पेरिस और रासायनिक रंगों से बनी प्रतिमा की स्थापना गणेश उत्सव पर न की जाये। उन्होंने कहा कि यह कोरोना का समय भी है इसलिये गणेश प्रतिमा की स्थापना घरों में ही की जाये। पूजन भी घर में हो और इसमें परिवार के लोग ही शामिल हों। कलेक्टर ने प्रतिमाओं का विसर्जन भी घरों में ही करने का अनुरोध करते हुये कहा कि विसर्जन के बाद मिट्टी का इस्तेमाल घर के बगीचे में या पौधा रोपण में किया जा सकता है। श्री शर्मा ने नागरिकों को गणेश उत्सव की बधाई देते हुये कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भीड़ से बचने की सलाह दी है। उन्होंने गणेश उत्सव सहित आने वाले सभी त्यौहारों पर भी मास्क पहनने, एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने तथा कोरोना के नियंत्रण में सहयोगी बनने का आग्रह भी लोगों से किया है।