दबंग ग्रामीणों की दबंगई..
शासन की सैकड़ों एकड़ जमीन पर किया कब्जा..
अमरवाड़ा- निखिल करण सूर्यवंशी
*बम्होरी ग्राम के 16 ग्रामीणों ने किया 44 एकड़ जमीन का अवैध कब्जा*
*44 एकड़ में कब्जा किये और 298 एकड़ में खेती करने लगे*
*दबंग तथा कथित ग्रामीणों ने किया था कब्जा आज राजस्व विभाग ने की कार्यवाही*
*सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाये थे मकान आज हुई कार्यवाही*
*राजस्व विभाग के सभी अधिकारी मौके में कार्यवाही जारी*
अमरवाड़ा के बम्होरी ग्राम में सरकारी जमीन पर ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर पक्के मकान सहित खेत करने का कार्य वर्षों से अवैध रूप से कब्जा किया गया था। आज राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की सयुक्त कार्यवाही की गई और पक्के मकान सहित 44 एकड़ भूमि में ग्रामीणों के द्वारा कब्जा कर निर्माण किया गया और 298 एकड़ जमीन में खेती का किया जा रहा था जो आज एसडीएम अभिषेक सराफ सहित 4 थानों की पुलिस बल सहित कार्यवाही किया जा रही हैं।