सत्संग से लौटे ग्रामीणों ने..
जान जोखिम में डालकर किया नाला पार..
शिवपुरी मप्र
घटना शिवपुरी जिले के टोंक गांव की है। जहाँ रविवार को शिवमंदिर पर सत्संग का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में शामिल होने के लिए सिरसौद सहित आसपास के कई गाँवों के लगभग200 से ज्यादा लोग वहां गए। दिन में नाले पर पानी नहीं था, इसलिए लोग उसे पार करके चले गए लेकिन शाम को लौटते समय बारिश होने के कारण नाले में बाढ़ आ गई। ग्रामीणों ने काफी देर तक नाले में पानी के कम होने का इंतजार किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। काफी देर होने के चलते ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल कर नाले के दोनों तरफ रस्सी बांधी और मानव श्रृंखला बना कर नाला पार किया।
ग्रामीणों को जान जोखिम में डाल कर इस नाले को मासूम बच्चों के साथ इसलिए पार करना पड़ा, क्योंकि गांव से आने जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है।
Tags
प्रादेशिक खबरें
AJAB-GAJAB
kishan
Madhya Pradesh
shivpuri
Shivraj Singh Chouhaan
state news
top