पान की दुकान में था
नकली नोट खपाने का प्लान..
दुकानदार की सतर्कता से हुआ खुलासा
छतरपुर मध्यप्रदेश
छतरपुर जिला के बड़ामलहरा मे रात्रि समय करीब 20.45 बजे बंधा तिग्गडा ग्राम गोरा मे दौरान भ्रमण के दुकानदार दशराज सिंह परमार निवासी ग्राम गोरा थाना गुलगंज की सूचना कि एक व्यक्ति जो बातचीत के दौरान अपना नाम ब्रजलाल अहिरवार पिता दम्मू अहिरवार निवासी ग्राम कैलपुरा थाना बल्देवगढ जिला टीकमगढ का होना बता रहा है। उसके दवारा मात्र 10 मिनिट्स के अन्तराल मे 20-20 रूपया वाले राजश्री गुटखा खरीदे और दोनो बार 100 रूपया का नोट दिया। संदेह होने पर दोनो नोटो का मिलान करने पर एक जैसे नम्बर लिखे मिले है। दुकानदार की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु दुकानदार द्वारा बताये गए व्यक्ति को गुलगंज पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बंधा तिग्गडा ग्राम गोरा से पकडा गया।
पूछताछ पर उसने अपना नाम ब्रजलाल अहिरवार निवासी कैलपुरा बल्देवगढ का होना बताया। जिसके कब्जे से 100-100 रूपया के 70 जाली नोट मिले सभी 70 नोटो पर एक ही सीरियल नम्बर 8 PM 138649 लिखा पाया गया। जो बजह सबूत सभी 70 नोट जप्त किये गये। तथा दुकानदार दशराज सिंह उर्फ सजले राजा पिता बाबूराजा परमार निवासी ग्राम गोरा थाना गुलगंज की रिपोर्ट पर आरोपी ब्रजलाल अहिरवार पिता दम्मू अहिरवार उम्र 45 साल निवासी ग्राम कैलपुरा थाना बल्देवगढ जिला टीकमगढ दवारा जाली नोट दुकानदारो को देकर समान खरीदते पाये जाने से आरोपी के विरूध थाना गुलगंज मे अपराध क्रमाक 156/2021 धारा 489 बी ताहि पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अति.पुलिस अधीक्षक महोदय एंव एसडीओपी महोदय बडामलहरा के निर्देशन एंव मार्गदर्शन मे उपनिरी शैलेन्द्र चौरसिया थाना गुलगंज की अहम भूमिका रही है।