दिग्विजय सिंह का सबसे बड़ा दुश्मन
उनकी जुबान है - उमा भारती..
सीहोर मध्यप्रदेश
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती आज प्राचीन गणेश मंदिर आई यहाँ भगवान गनेश जी की पूजा अर्चना की ओर पत्रकारों से रूबरू होते हुवे कहा कि तालिबान संकट का देश मे कोई प्रभाव नही होगा क्योंकि देश का नेतृत्व नरेंद मोदी जैसे मजबूत और रास्भक्त नेता के हाथ मे है
दिग्विजय द्वारा आरएसएस और तालिबान की तुलना करने पर उमा भारती ने कहा कि दिग्विजय सिंह का सबसे बड़ा दुश्मन अगर कोई है तो वह उनकी जुबान है उनकी इतनी खराब है इसलिए वो ऐसी बाते बोलते है साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से वो लाखो मतों से चुनाव हारे है फिर भी उनको समझ नही आ रही है उनकी बदजुबानी अभी भी जारी है इसी बदजुबानी के कारण देश के हिन्दू ओर मुसलमान उनसे नफरत करते है उनको अपनी वाणी पर नियन्त्रण रखना चाहिए
ओवैसी को नसीहत देते हुवे कहा कि ओवैसी को भारत माता और देशहित के गुणों को स्वीकार करना चाहिए मुसलमानों को ओवैसी जैसे नेता कमजोर कर रहे है ओवैसी को उनके पिता से सीख लेनी चाहिए जो सिकंदराबाद के मजबूत नेता थे ओवैसी के बयानों से देश नही मुसलमान कमजोर हो रहे है