उपद्रवियों ने की थी शहर की फिजा ..
बिगाड़ने की कोशिश ..
जिला प्रशासन की सूझबूझ से टला बड़ा मामला..
जबलपुर - हनुमानताल थाना अंतर्गत आज दोपहर बाद बनी तनाव की स्थिति पर पुलिस एवं प्रशासन की सजगता और सूझबूझ से तत्काल काबू पा लिया गया है । मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा तत्काल घटना स्थल पर पहुँच गये थे । मछली मार्केट में तब तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी जब कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने के कुत्सित इरादे से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर पटाखे फेंके गये और पथराव किया गया । पुलिस को अपने बचाव में हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और हालात पर नियंत्रण पाने के लिये अश्रु गैस का इस्तेमाल किया गया ।
For video news click here
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि अशांति पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर ली गई है और उन पर कठोर कार्यवाही की जा रही है ।