त्योहारों पर माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा-नरोत्तम मिश्रा
भोपाल।
मध्यप्रदेश में ईद के पावन पर्व पर कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा प्रदेश की आवो-हवा को खराब करने की नाकाम कोशिश की गई। आपको बतादें की मध्यप्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान जबरन सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था।जिसके जबाब में पुलिस को हल्का बल और सख्ती से पेश आना पड़ा।
हालांकि घटना के बाद अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।उपरोक्त पूरे प्रकरणों को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
For video news click here
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक जबलपुर, धार और बड़वानी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। धार में चार लोग गिरफ्तार किए गए वहीं पुलिस ने 85 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की गई है। वहीं जबलपुर में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और 24 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
गृहमंत्री ने चेतावनी दी है कि मध्यप्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कोंग्रेस विधायक के करण मोरवाल पर बोले गृह मंत्री
कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे चरण मोरवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि कुर्की की कार्रवाई प्रक्रिया में है और कहा कि अगर 2 दिन के अंदर विधायक का बेटा सामने नहीं आया तो ऐसी कार्रवाई करेंगे की मध्यप्रदेश के लिए नजीर बन जाएगी, बेटियों और महिलाओं के अत्याचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा, साथ ही कहा कि आईजी को भी निर्देशित किया गया है 15 हजार से इनाम बढ़ाकर 25 हजार कर दें और विधायक मुरली मोरवाल से भी आग्रह है कि वह अपने बेटे को एक दो दिन में हाजिर कर दें।
कोरोना पर बोले गृहमंत्री
कोरोना को लेकर गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9 नए मरीज मिले हैं वहीं 8 मरीज स्वस्थ हुए हैं, अब प्रदेश में सिर्फ 108 एक्टिव केस बचे हैं