जनसुनवाई में समस्या लेकर गई महिला को घसीट कर निकाला
विभागीय संबंधी समस्या को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंची थी महिला
छतरपुर जिले की घटना...
छतरपुर मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में जन सुनवाई के दौरान एक अमानवीय घटना सामने आई है जहां 51 साल की एक अधेड़ उम्र की शिक्षिका को जन सुनवाई कब से घसीट कर बाहर निकाल दिया गया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है मामले के बाद से छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं तमाम अधिकारियों की जमकर किरकिरी हो रही है|
शिक्षिका हरवाई अहिरवार ने बताया कि वह विभाग संबंधी एक शिकायत को लेकर छतरपुर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंची थी लेकिन छतरपुर कलेक्टर ने उसकी शिकायत ना सुनते हुए पुलिस एवं सुरक्षा गार्डों से घसीटते हुए उसे जनसुनवाई वाले कक्ष के बाहर निकाल दिया गया|
पीड़िता हरवाई अहिवार का कहना है कि वह छतरपुर जिले के बसारी में सहायक शिक्षिका के रूप में पदस्थ है वह 51 साल की है विभाग संबंधी परेशानी के चलते छतरपुर कलेक्टर से मिलने पहुंची थी लेकिन उसके साथ जिस तरह की अभद्रता एवं अमानवीय की गई उसको लेकर वह बेहद परेशान है हलवाई का आरोप है कि छतरपुर जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी उसे जानबूझकर परेशान कर रहे हैं शहर से 100 किलोमीटर दूर उसकी पोस्टिंग की गई है जो कि किसी भी तरह से एक महिला के लिए ठीक नहीं है महिला का आरोप है कि वह जन सुनवाई के दौरान लगातार कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर विनती करती रही बावजूद इसके किसी भी अधिकारी ने उसकी नहीं सुनी और उसे घसीटते हुए बाहर निकाल दिया गया हर भाई का कहना है कि यह समय सुरक्षा गार्ड एवं पुलिस कर्मचारी उसे घसीट रहे थे वही उसके साथ मारपीट भी की गई|
_हरवाई (पीड़िता)
मामले में जब मीडिया कर्मियों ने कलेक्टर से सवाल किया तो कलेक्टर ने संबंधित मामले में किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया और कैमरा के सामने भागते हुए नजर आए|
कलेक्टर (शीलेन्द्र सिंह)
हालांकि अब संबंधित मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद से छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की जमकर किरकिरी हो रही है|