दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने नए एक्सप्रेस वे की सौगात,
10 दिन में होगा भूमि पूजन- नितिन गडकरी
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म है और ऐसे में केंद्र का सबसे ज्यादा ध्यान उत्तर प्रदेश की ओर होना लाजमी है इसी कड़ी में चुनाव की दहलीज पर पहुंच चुके उत्तर प्रदेश के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सौगातो का पिटारा खोल दिया है आपको बता दें कि दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाले नए एक्सप्रेसवे का ऐलान कर दिया गया है।
दो फेज में बनेगा एक्सप्रेसवे- साड़े 3 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से लखनऊ
नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे के लिए अगले 10 से 12 दिन के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भूमि पूजन होगा। उन्होंने कहा कि वीके सिंह के आग्रह और फालोअप की वजह से दिल्ली से लखनऊ जोड़ने का निर्णय लिया है। नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे 2 फेज में बनेगा, जिससे दिल्ली और लखनऊ की दूरी साढ़े 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी। नितिन गडकरी ने कहा कि पांच साल के अंदर यूपी के रोड अमेरिकन और यूरोपियन स्टैंडर्ड के बनेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे के लिए 10 से 12 दिन के अंदर भूमि पूजन होगा। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे लखनऊ से कानपुर और कानपुर से गाजियाबाद को जोड़ेगा। उसके बाद दिल्ली से जुड़ेगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 10 से 12 दिन के अंदर भूमिपूजन होगा। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने डासना में इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम कंट्रोल रूम बिल्डिंग का उद्घाटन करने के दौरान यह ऐलान किया। यह टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है।