फिर से दौड़ पड़ी-जबलपुर नैनपुर पैसेंजर
अब आसान हो जाएगा 120 KM का सफर..
जबलपुर मध्यप्रदेश
कोरोना काल के दौरान ट्रेन के पहिए थम गए थे। आज एक बार फिर से बन्द हुई जबलपुर-नैनपुर ट्रेन पुनः शुरू हो गई है। इस अवसर पर जबलपुर रेलवे स्टेशन में, सांसद राकेश सिंह ने , हरी झंडी दिखाकर पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया । जबलपुर सांसद राकेश सिंह के अथक प्रयासों के बाद,रेलवे बोर्ड के हामी भरते ही, यह ट्रेन शुरू की गई है। रविवार को जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के, प्लेटफार्म नंबर एक पर, सांसद राकेश सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया गया।
जबलपुर नैनपुर पैसेंजर ट्रेन के पुनः शुभारंभ के इस मौके पर केंद्रीय रेल राज्यमंत्री भी वर्चुअल माध्यम से इस समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री के साथ केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी उपस्थित रहें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनपुर पैसेंजर ट्रेन, जबलपुर स्टेशन से प्रारंभ होने के बाद, 16 स्टेशनों पर रुकते हुए 120 किलोमीटर का सफर तय कर नैनपुर पहुंचेगी। वहीं प्रति सप्ताह सोमवार को यह ट्रेन अपने परिवर्तित समय पर चला करेगी। यह गाड़ी जबलपुर से चलकर गढ़ा, ग्वारीघाट, बरगी, सुकरी,मंगेला, शिकारा, घंसौर आदि स्टेशनों से होते हुए नैनपुर पहुंचेगी।
ट्रेन के प्रारंभ हो जाने से नौकरी पेशा, छात्र-छात्राएं तथा व्यापारी वर्ग को सबसे ज्यादा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
FOR VIDEO NEWS CLICK HERE