16 वर्षीय मौनिष चक्रवर्ती ने अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग की बेंच-प्रेस में जीता कांस्य पदक
विदेश तुर्की के इस्तांबुल में 24 दिसंबर से चल रही पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता की बेंच प्रेस में सब जूनियर भार वर्ग 105 कि.ग्रा.की कैटेगरी में श्री रूपलाल चक्रवर्ती व माया चक्रवर्ती के सुपुत्र मौनिष चक्रवर्ती ने 16 वर्ष की उम्र में 140 कि.ग्रा. की बेंच प्रेस उठाकर कांस्य पदक हासिल किया और ग्राम रिछाई जबलपुर का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रोशन किया है |
मौनिष चक्रवर्ती अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री आनंद कुमार पटेल के द्वारा मारुति हेल्थ क्लब में अभ्यासरत् है मौनिष जिला पावरलिफ्टिंग के सचिव श्री विंस्टन लाल, मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग के सेक्रेटरी श्री दिनेश पालीवाल व इंडियन पावरलिफ्टिंग के सेक्रेटरी जनरल श्री पी.जे. जोसेफ ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।