Vikas ki kalam

केरल में एक दिन के अंदर 2 नेताओ की हत्या..क्षेत्र में तनाव

केरल में एक दिन के अंदर 2 नेताओ की हत्या..क्षेत्र में तनाव






केरल -अलापुझा
केरल के अलापुझा जिले में एक ही दिन में दो राजनेताओं की हत्या को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। आपको बतादें की अलापुझा में तड़के सुबह एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले में धारा 144 लगा दी गई है। यातायात के दौरान चेकिंग बढ़ा दी गई है। साथ ही गैर-जरूरी तौर पर इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है।


गौरतलब हो कि इससे पहले शनिवार रात सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के नेता की हत्या हुई थी।


 पुलिस ने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के स्टेट सेक्रेटरी वकील रंजीत श्रीनिवास के घर में घुसकर उस वक्त हमला किया गया, जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए तैयार हो रहे थे।



भाजपा ओबीसी मोर्चा के स्टेट सेक्रेटरी वकील रंजीत श्रीनिवास ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ा था।



एसडीपीआई के स्टेट सेक्रेटरी के एस. शान पर शनिवार रात कुछ लोगों ने हमला किया। शान बाइक से घर लौट रहे थे, इसी दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद उन पर चाकू से कई वार किए गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।


राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने इन हत्याओं की निंदा की है। साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। विजयन ने कहा, ऐसी भयावह हिंसा और अमानवीय एक्ट राज्य के लिए खतरनाक है। मुझे यकीन है कि सभी हत्यारों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने