बजाज फायनेंस कंपनी के शातिर कर्मचारी ने लगाया कंपनी को 27 लाख का चूना
भोपाल मध्यप्रदेश
राजधानी मे बजाज फायनेंस कंपनी के शातिर कर्मचारी द्वारा इलैक्ट्रानिक सामान कारोबारी को फर्जी डिलेवरी लेटर देकर 27 लाख की चपत लगा दी।
मामला तलैया थाना इलाके का है फरियादी की शिकायत पर जॉच के बाद उप निरिक्षक नरेंद्र सिंह ने चार सौ बीसी का प्रकरण कायम किया है। एएसआई सुरेश कुमार बताया कि ग्लोबस ग्रीन, लालघाटी निवासी नरेंद्र हासवानी (52) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनका तलैया थाना क्षेत्र में अमन इंटरप्राइजेस नाम से व्यवसाय है। वह अपनी दुकान में इलेक्ट्रानिक सामान बेचते हैं। साथ ही वो कई प्राइवेट फायनेंस कंपनियो से फायनेंस होने वाला सामान भी ग्राहकों को देते हैं।
उनका आरोप है कि बजाज फायनेंस कंपनी द्वारा नियुक्त कर्मचारी दीपक चौधरी ने उनकी दुकान से कई ग्राहकों के नाम पर सामान फायनेंस कराया था। सितंबर माह मे फरियादी कारोबारी दुकान का ऑडिट कराया तो उन्हें गडबडी की जानकारी पता चली। उनके द्वारा की गई जॉच मे सामने आया किनसाल 2019 के अप्रैल माह से दीपक द्वारा उनकी दुकान से 27 लाख रुपए का सामान फायनेंस कराया है, लेकिन कंपनी ने अभी तक उस फायनेंस किये गये माल का पैमैंट नहीं किया। आगे उन्हें पता चला कि दीपक ने फर्जी फायनेंस आर्डर उन्हे थमाकर सामान ले लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब फरियादी ने इस बारे मे कंपनी अधिकारियो से संपर्क किया तो उन्होने कहा कि उनके द्वारा किसी भी सामान का डिलेवरी लेटर जारी नहीं किया गया है। नरेंद्र हाशवानी कि शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने दीपक चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है।
पुलिस का कहना है कि फायनेंस किया गया सारा सामान आरोपी के पास है, या उसने इस सामान को ठिकाने लगा। दिया है, इसका खुलासा उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा।