59वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में
जबलपुर के 7 खिलाडीयों का चयन
जबलपुर (म.प्र)
खिलाडीयों के नाम इस प्रकार है –
१. आरूषि साहू, अंडर 7-9 आयु वर्ग बालिका
२. कौस्तव प्रसाद 9-11 आयु वर्ग बालक
३. भारवी शाह, 11-14 आयु वर्ग बालिका
४. मानविक प्रसाद 11-14 आयु वर्ग बालक
५. मीत सोनी, 14-17 आयु वर्ग बालक
६. अनिरूध्द खण्डेलवाल, 17 से अधिक आयु वर्ग बालक
७. प्रांजुल रजक, 17 से अधिक आयु वर्ग बालक
सभी खिलाडीयों को महाकौशल क्रिडा परिषद के अध्यक्ष श्री प्रशांत मिश्रा के आतिथ्य मे सम्मानित किया गया । यह सभी खिलाडी मध्ययप्रदेश टीम कोच श्री विजेन्द्र सिंह लोधी के साथ आज 10-12-2021 को महाकौशल एक्सप्रेस से रवाना होंगे ।