दिलीप बिल्डकॉन के मैनेजर ने फर्जी बिल लगाकर किया 5 करोड़ का गबन
भोपाल मध्यप्रदेश
दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के प्रशासनिक मैनेजर नवनीत शर्मा पर पांच करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगा है। ये गड़बड़ी उन्होंने कंपनी की ओर से मिले क्रेडिट कार्ड के जरिये बीते दो साल में कई बार में इस रकम को अपने इस्तेमाल में लेकर कंपनी में फर्जी बिल लगा दिए।
इस गड़बड़ी का खुलासा हाल ही में करवाए गए ऑडिट के दौरान हुआ।कंपनी के सीनियर फाइनेंस मैनेजर की शिकायत पर चूना भट्टी पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी नितिन शर्मा ने बताया कि ये एफआईआर कंपनी के सीनियर फायनेंस मैनेजर अमित गोस्वामी की शिकायत पर दर्ज की गई है। इसी कंपनी में कोलार निवासी नवनीत शर्मा वर्ष 2016 से प्रशासनिक मैनेजर हैं। कंपनी की ओर से उन्हें एक क्रेडिट कार्ड दिया गया था। इसका इस्तेमाल उन्हें कंपनी के विजिटर्स के ठहरने और आने-जाने की व्यवस्था के दौरान करने की जिम्मेदारी थी। इन सब व्यवस्थाओं में हुए खर्च के बिल भी उन्हें लगाना पड़ता था। आरोप है कि बीते दो साल में नवनीत ने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पांच करोड रुपए का गबन कर लिया। इसके एवज में उन्होंने फर्जी बिल कंपनी में लगा दिए।