भाजपा सांसद और कलेक्टर पर लगा घोटाले का आरोप
फ्लोरोसिस नियंत्रण परियोजना में 6 सौ करोड़ का गोलमाल
झाबुआ (मध्यप्रदेश)
झाबुआ,रतलाम,अलीराजपुर...
भाजपा साँसद और तत्कालीन कलेक्टर पर दर्ज हो सकता है केस....
फ्लोरोसिस नियंत्रण परियोजना के तहत 600 करोड रुपए से अधिक का मामला....
रतलाम ,अलीराजपुर ,झाबुआ से भाजपा के सांसद गुमान सिंह डामोर मुश्किल मे घिरते हुए दिखाई दे रहे है उनका और अलीराजपुर के तत्कालीन कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा का नाम फ्लोरोसिस नियंत्रण परियोजना के तहत 600 करोड रुपए से अधिक घपले के आ रहा है.आरोप में कोर्ट ने रतलाम झाबुआ के भाजपा सासद गुमान सिह डामोर जो उस समय पीएचई मे मुख्य अभियंता इंदौर संभाग के पद पर थे और तत्कालीन अलीराजपुर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा और लोक यात्रीकी की विभाग के 2 अफसरो के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मामला दर्ज करने का आदेश दे दिया है....
जानिए क्या ही मामला..???
मामले को लेकर झाबुआ अलीराजपुर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज दिखाई दे रही है कांग्रेस ने भाजपा साँसद पर हमले तेज कर दिए हैं इस पूरे मामले को लेकर झाबुआ मे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व सांसद और वर्तमान काँग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने कोर्ट के आदेश की कॉपी अपने हाथ में लेते हुए कहा कि भाजपा के सांसद डामोर के लोगों को लूटने का काम किया है कोर्ट ने इनको तलब किया है जल्द ही ऐसे लोगों को सजा होगी.... इस मामले को लेकर गुमान सिंह डामोर उपलब्ध नही हो पाए वो ससदीय कार्यों से दिल्ली मे है....वही झाबुआ में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता ने पूरे मामले के बारे में कहा कि यह फ्लोरोसिस योजना से जुड़ा एक बड़ा घोटाला है और इसमें 17 जनवरी को भाजपा सांसद सहित अधिकारियों को पेश होना है