फिलीपींस में विनाशकारी तूफान तांडव
75 लोगों की मौत, तीन लाख बेघर
मनीला-फिलीपींस
फिलीपींस में आए विनाशकारी 'राय' तूफान से कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई है। बीबीसी ने रविवार को यह रिपोर्ट दी है। फिलीपींस के दक्षिण और मध्य प्रांत में गुरुवार आये 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए विनाशकारी तूफान से प्रभावित करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण में व्यापाक स्तर पर क्षति देखी गई है। इसके अलावा कई क्षेत्र से संचार संपर्क कट गया है।
देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बोहोल के गवर्नर आर्थर याप ने आज बताया कि वह तूफान के बाद क्षेत्र के 48 मेयरों में से आधे से भी कम के साथ संपर्क स्थापित हो पाया हैं। प्रभावित इलाकों में तलाश और बचाव कार्यों में मदद के लिए हजारों सैनिकों, तटरक्षक बल और दमकल कर्मियों को लगाया गया है