Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

ARTO संतोष पॉल को बर्खास्त करने शिवसेना के नेतृत्व में आटो सेना ने निकाला अर्थी जूलूस

ARTO संतोष पॉल को बर्खास्त करने 
शिवसेना के नेतृत्व में आटो सेना ने निकाला अर्थी जूलूस



जबलपुर मध्यप्रदेश

          केंट विधानसभा के ऑटोचालकों ने शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी के नेतृत्व में दोपहर 12:30 बजे गोराबाजार चौक पर एकत्रित होकर दोपहर 1:00 बजे *A RTO *संतोष पाल का अर्थी जूलूस निकालकर* गोराबाजार से जबलपुर में सदर मेनरोड से होते हुए सदर गणेश चौक में अर्थी में आग लगाकर पुतला दहन किया

 प्रदर्शन कारियों की प्रमुख मांग है कि A RTO संतोष पॉल को बर्खास्त कर उन पर FIR दर्ज की जाए। साथ ही उनकी अवैध संपत्ति की जांच भी की जाय।

आगे पढ़िए :- कोचिंग संचालक निकला लव जिहाद का मास्टरमाइंड पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया मामल


 इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की है कि जबलपुर RTO पद को शीघ्र भरा जाना चाहिये और  आटो रिक्शाचालकों के लिए नियम सरल करेटे हुए उन्हें कम से कम एक माह का समय दिया जाए ताकि  वो अपने कागजात पूरे कर लें ।

इस अर्थी जूलूस के कार्यक्रम में प्रदर्शन कारियों का एआरटीओ संतोष पॉल के खिलाफ रोष साफ साफ बयान हो रहा था।

 *संतोष पॉल मुर्दाबाद,A RTO संतोष पॉल की गुंडागर्दी नहीं चलेगी,आटो रिक्शा चालकों पर रहम करो इनके लिए नियम सरल करो, शिवसेना आटो सेना जिंदाबाद ,हमसे जो टकरायेगा वो चूर चूर हो जाएगा* जैसे नारे लगाकर आटो रिक्शाचालकों ने अपना रोष व्यक्त किया।


52 पत्तों का खेल लाया.. घर में मातम का पैगाम जानिए क्या है पूरा मामला..???  


आपको बतादें की अपनी एकता का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में आक्रोशित आटो रिक्शाचालकों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस आयोजन में शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी और आटो सेना  के बैनर तले सैकड़ों ऑटो रिक्शा चालकों ने अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने  का प्रयास किया है।

 अर्थी जूलूस के कार्यक्रम में पं कन्हैया तिवारी,रवि बैन, अमरदेव यादव, आशीष चोपड़ा, विकास सराठे,अमरिश उपाध्याय,संतुलाल चौधरी, बब्लू अन्ना, गोल्डी, सुशील पासी, अर्जुन बावरिया, कैलाश ठाकुर इत्यादि आटो सेना व शिवसैनिक और सैकड़ों आटो रिक्शाचालक सम्मिलित हुए  । -

पं कन्हैया तिवारी प्रदेश प्रवक्ता,शिवसेना


पढ़ना न भूलें:- जानिए कैसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने की 15 लाख की ठगी


FOR VIDEO NEWS CLICK HERE




                  

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post