'15 लाख तक मैं भ्रष्टाचार नहीं मानता'
भाजपा सांसद जनार्धन मिश्रा
रीवा।
मध्य प्रदेश के रीवा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।हो रहा है। इस वीडियो में सांसद ने भ्रष्टाचार की नई परिभाषा गढ़ी है।
सांसद ने कहा कि सरपंचों के द्वारा किए गए 15 लाख रुपए के भ्रष्टाचार पर उन्हें माफी देनी चाहिए, क्योंकि इससे ज्यादा खर्चा तो उनका चुनाव में हो जाता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सांसद के बयान की आलोचना हो रही है। अपनी विवादित बयान बाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद मिश्रा सोमवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला मेंमुख्य अतिथि थे। उन्होंने भाषण में कहा-
‘सरपंचों के भ्रष्टाचार को लेकर लोग काफी संख्या में उनके पास आते हैं। हम तो मजाक में कहते हैं, जब लोग हमारे सामने आते हैं और कहते हैं कि सरपंच भ्रष्टाचार कर रहा है तो मैं बोलता हूं- 15 लाख का भ्रष्टाचार किया है तो मुझसे बात मत करो। 15 लाख से आगे किया है तो मानूंगा, क्यों 7 लाख इस चुनाव में लगाया, 7 लाख लगाकर चुनाव जीता और 7 में लाख अभी अगले चुनाव में चाहिए।
Tags
bjp
Madhya Pradesh
Politics
Shivraj Singh Chouhaan
state news
top
Viral Video
ख़बर हट के
बयानबाजी