छतरपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल..
सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन की कोशिश
छतरपुर मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनाव के चलते सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लगातार ओबीसी आरक्षण को लेकर राजनैतिक हल चल और ब्यान बाजी का दौर चल रहा है छतरपुर में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से पैदल मार्च निकालते हुए छत्रसाल चौराहे पहुंचकर वर्तमान मुख्यमंत्री सीएम शिवराज का पुतला दहन का किया प्रयास लेकिन पुलिस की मौजूदगी में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम शिवराज का पुतला दहन करने में नाकाम रहे जैसे ही नारेबाजी करते हुए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता छत्रसाल चौराहे पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज का पुतला दहन करने की कोशिश की तभी पुलिस ने छीना झपटी करते हुए कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया पंचायत चुनाव के चलते कांग्रेस द्वारा लगातार सत्ताधारी दल शिवराज सरकार पर ओबीसी आरक्षण को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं कांग्रेस जिला अध्यक्ष लखन लाल पटेल ने कहा कि शिवराज सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय मे ओबीसी आरक्षण पर मजबूती से अपना पक्ष नहीं रखा जिससे ओबीसी वर्ग के साथ भाजपा सरकार द्वारा षड्यंत्र करते हुए बगैर आरक्षण के चुनाव कराए जा रहे हैं जो कि गैर संवैधानिक है वही लोकेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आज हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिवराज सरकार की ओबीसी वर्ग की आरक्षण विरोधी नीति के चलते विरोध प्रदर्शन किया और शिवराज सरकार का पुतला दहन किया इस अवसर पर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे