नाबालिक युवती ने किया आत्मदाह..
सुसाइड नोट में किया आरोपियों का जिक्र..
जबलपुर,-मध्यप्रदेश
संस्कारधानी में मनचलों के चलते आज एक और बच्ची ने आत्मग्लानि में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली लेकिन जाते-जाते सिस्टम और समाज के ठेकेदारों के मुंह पर जोरदार तमाचा भी जड़ दिया।
मनचले ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी" यह वह शब्द है जिसको आग लगाने से पहले एक 11वीं की छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है..
बच्ची ने सुसाइड नोट पर अपने दुख को कुछ यूं बयां किया
" मैं आज आत्महत्या करने जा रही हूं मेरी मौत के जिम्मेदार आशा ,तन्वी केवट ,ममता केवट और क्षेत्र में रह रहे दो अन्य लड़के हैं। इन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। इनलोगों के कारण मेरा घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मेरे घर के चारों तरफ लड़के घूमते रहते हैं । मैं सोमवार को रांझी थाने में शिकायत करने गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मेरी वजह से मेरी बहनों की जिंदगी बर्बाद ना हो, इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रही हूं ....सॉरी पापा मुझे माफ कर देना"
मामला मामला जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत केवट मोहल्ले का है। जहां 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने 4 लोगों से तंग आकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना दोपहर के बाद की है जब नाबालिक लड़की अनुराग चौधरी, वरुण ,आशा, तन्वी केवट, और ममता केवट से लगातार प्रताड़ित और ब्लैकमेल होते आ रही थी। जिसके चलते नाबालिग किशोरी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को पहले जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसको मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
नाबालिक लड़की 90 प्रतिशत तक जल चुकी है जिसका उपचार किया जा रहा है वहीं पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है इस मामले में मुख्य आरोपी अनुराग चौधरी अभी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।