Vikas ki kalam

राज्यपाल मंगूभाई पटेल का प्रवास कार्यक्रम जानिए कब..कहाँ ..और.. कैसे पहुंचेंगे एमपी के महामहिम...

राज्यपाल मंगूभाई पटेल का प्रवास कार्यक्रम
जानिए कब..कहाँ ..और.. कैसे पहुंचेंगे एमपी के महामहिम...




प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 17 दिसम्बर एवं 18 दिसम्बर 2021 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार महामहिम
राज्यपाल 17 दिसम्बर को दोपहर 1:30 बजे भोपाल से हेलीकैप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 3:05 बजे हेलीपैड जमुई पहुंचेगे वहां से कार द्वारा 3:10 बजे रवाना
होकर 3.25 बजे सर्किट हाउस शहडोल पहुंचेगें। राज्यपाल का शाम 5.25 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।

राज्यपाल शाम 5:25 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर
5:30 बजे स्थानीय विराट मंदिर पहुंचेगें तथा विराट मंदिर में दर्शन करेगें एवं आरती में शामिल होगें। राज्यपाल मंदिर से शाम 6:15 बजे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेगें और 6:20 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगें। राज्यपाल का शाम 7 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।

 शाम 7 बजे से राज्यपाल प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा इसक पश्चात में सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।

 महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल 18 दिसम्बर 2021 को प्रातः 9:30 बजे आदिवासी कन्या छात्रावास शहडोल हेतु कार द्वारा प्रस्थान कर 9:35 बजे आदिवासी कन्या
छात्रावास पहुंचेगें जहां 9:35 बजे से 10:05 बजे तक
आदिवासी कन्या छात्रावास का भ्रमण करेगें एवं 10:5 बजे आदिवासी कन्या छात्रावास से प्रस्थान कर 10:10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगे, 10:10 बजे से 10:40 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।




विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में भाग लेगे MP महामहिम


 राज्यपाल मंगूभाई पटेल 18 दिसंबर को प्रातः 10:40 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 11 बजे पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय नवलपुर शहडोल पहुंचकर 12:27 बजे तक पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय नवलपुर शहडोल में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल होगें। राज्यपाल दोपहर 12:27 बजे पं.शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय नवलपुर शहडोल से कार द्वारा प्रस्थान कर 12:47 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगें तथा 12:47 बजे से 1:45 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल 1:45 बजे सर्किट हाउस से हेलीपैड जमुई के लिए प्रस्थान करेगें तथा 2 बजे हेलीपैड जमुई पहुंचेगे जहा से 2:05 बजे एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने