केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल बनने
फर्जी दस्तावेज लेकर पहुंचा बिहार का युवक
जबलपुर मध्यप्रदेश
बिहार का एक युवक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल बनने के लिए फर्जी दस्तावेज लेकर जबलपुर पहुंचा और ग्लोबल कॉलेज में आयोजित कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में शामिल हो गया|दो अलग अलग नाम से फार्म भर कर दो अलग-अलग आईडी लेकर पहुंचे युवक का भेद खुलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है|
माढोताल टीआई रीना पांडे शर्मा ने बताया कि कल बुधवार को दोपहर में सूचना मिली थी कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल मैं जीडी कांस्टेबल की परीक्षा आयोजित की जा रही है| जिसका एक सेंटर ग्लोबल कॉलेज के बनाया गया है|जहां बिहार का एक भाग दो प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा देने पहुंचा है|सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर सभी दस्तावेज जप्त कर लिए| प्रारंभिक पूछताछ एवं जांच में यह पता चला है कि बिहार निवासी युवक का नाम विवेक राज उर्फ अशुतोष है| आरोपी के पास से कक्षा दसवीं की बिहार बोर्ड की दो मार्कशीट मिली है, एक मार्कशीट में उसका नाम विवेक राज लिखा है जबकि दूसरी मार्कशीट में उसका नाम अशुतोष लिखा है|
एक मार्कशीट में जन्म तारीख 1995 की है जबकि दूसरी में जन्म तारीख वर्ष 2000 की लिखी है| आरोपी ने परीक्षा में शामिल होने के लिए दोनों नाम से फार्म भरा था|एक में आधार कार्ड एवं दूसरे में वोटर आईडी कार्ड पहचान पत्र के रूप में प्रस्तुत किया था|पुलिस ने सभी दस्तावेज जप्त कर लिए है|आरोपी के खिलाफ धारा 420 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है|आरोपी को हिरासत में लेकर और पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं| मामले की जांच और तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी|
रीना पांडे थाना प्रभारी माढ़ोताल