Vikas ki kalam

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने तैयार है राहुल गांधी.. लेकिन सामने से लड़ेगा कौन..???

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने तैयार है राहुल गांधी..
लेकिन सामने से लड़ेगा कौन..???



नई दिल्ली.


राहुल गांधी अगले साल सितंबर तक कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लेंगे. सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि सितंबर तक अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।


कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को तैयार हैं. अगले साल सितंबर तक कांग्रेस पार्टी नया अध्यक्ष चुन लेगी। पार्टी 2024 में नए चेहरे के साथ चुनाव में जाना चाहती है।


पार्टी सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी कांग्रेस की कमान थामने को तैयार हो गए हैं इसका मतलब है कि राहुल की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी बस एक औपचारिकता मात्र रह गई है।


 पार्टी को यकीन है की,एक तो राहुल गांधी के खिलाफ कोई पर्चा ही दाखिल नहीं करेगा और मान लीजिए कोई करता भी है और चुनाव की नौबत आती है तो तो भी राहुल गांधी का पार्टी अध्यक्ष बनना तय है। पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि राहुल गांधी के अलावा कोई कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बन ही नहीं सकता। 


पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने मंगलवार को सोनिया गांधी को चुनाव प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट सौंपी. मिस्त्री दावा करते हैं कि अगले साल सितंबर तक नया अध्यक्ष मिल जाएगा.मधुसूदन मिस्त्री जो कि केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं,ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा घोषित समय सीमा के मुताबिक ही चुनाव का काम चल रहा है और 31 मार्च तक मेम्बरशिप का काम पूरा कर लिया जाएगा. 2019 की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और बाद में सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था. कोरोना के चलते संगठन चुनाव नहीं हो पा रहे थे. अब पार्टी ने नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया और समयसीमा तय कर ली है।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने