अबआशा कार्यकर्ताओं को मिलेगी
दोगुनी प्रोत्साहन राशि
भोपाल मध्यप्रदेश
प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं को दी जा रही प्रोत्साहन राशि अब दोगुनी हो जाएगी। एनएचएम की ओर से मंगलवार को इसका आदेश जारी किया गया है। इससे पहले सोमवार को प्रदेश के तमाम जिलों से 300 से भी ज्यादा आशा कार्यकर्ता विधानसभा घेरने भोपाल पहुंची थीं। इनको पुलिस प्रशासन ने सूखीसेवनियां थाने में बैठा दिया था। इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल एनएचएम के अधिकारियों से मिला था। तब अधिकारियों ने हफ्तेभर में मांगों पर निर्णय लेने की बात कही थी।
अगले ही दिन एनएचएम की ओर से जारी आदेश में अलग-अलग गतिविधियों पर दी जाने वाले 75 से 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मी कौरव का कहना है कि हमारी मूल मांग निश्चित वेतन न्यूनतम वेतन की है। जब तक जिम्मेदार इस मांग को पूरा नहीं कर सकते तब तक एनएचएम की ओर से तय आशा कार्यकर्ताओं के लिए 10000 रुपए और सहयोगी कार्यकर्ताओं को 15000 रुपए मासिक दिया जाए।