जेठालाल छोड़ रहे है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जानिए इस सवाल पर क्या बोले दिलीप जोशी..??
हर घर मे बहुचर्चित धारावाहिक तृक मेहता का उल्टा चश्मा में नए ट्विस्ट आने की खबरों ने जोर पकड़ रखा है। आपको बतादें की इस धारावाहिक से दया बेन (दिशा वकानी)क्विट कर चुकी है आवर अब जेठालाल के जाने की बातों ने माहौल गर्म किया है। आइए जानते है क्या है इस अफवाह का असली सच....
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दिलीप जोशी को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. कई ए-लिस्टर्स कलाकारों के साथ काम करने से लेकर टेलीविजन की दुनिया में एक सफल करियर तक, दिलीप अपने फैंस के बीच बेहद पॉपुलर हैं. टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपने किरदार जेठालाल चंपकलाल गड़ा की वजह हर घर में लोग उन्हें जानते हैं।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दिलीप के लिए दूसरा जन्म था क्योंकि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में सारी उम्मीद खो दी थी। वह आज हर किसी के पसंदीदा हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की अब भी इतनी पॉपुलैरिटी जितनी दिशा वकानी यानी दयाबेन के होने पर होती थी. वह शो को छोड़ कर जा चुकी हैं. अब दिलीप जोशी के शो छोड़ने की काफी खबरें आ रही हैं. पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि जेठालाल शो को छोड़ना चाहते हैं। इस पर दिलीप जोशी ने रिएक्शन दिया है।
दिलीप ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि जब यह शो अच्छा चल रहा है, तो बेवजह इसे किसी और चीज के लिए क्यों छोड़ दिया जाए. दिलीप जोशी ने यह भी कहा कि इस शो के कारण उन्हें बहुत प्यार मिला है और इसे बर्बाद नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, लोग हमें इतना प्यार करते हैं और मैं इसे बिना किसी कारण के बर्बाद क्यों करना चाहूंगा. दिलीप इस शो से पहले बेरोजगार थे, उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए साइन करने से पहले, एक साल से ज्यादा वक्त तक, मेरे पास कोई नौकरी नहीं थी, जिस सीरियल पर मैं काम कर रहा था वह ऑफ-एयर हो गया था.