लापता हुए शिवराज मामा
जानिए कहां लगे है..
शिवराज मामा के लापता के पोस्टर
शिवराज मामा लापता हो गए हैं वो हमारी आवाज़ भी नहीं सुन पा रहे हैं, जानिए क्या है इसकी वजह? आखिर कहां चले गए शिवराज मामा.. ???
आपने तो सुना ही होगा...
की एमपी अजब है...सबसे गजब है...
और हो भी क्यों न..क्योंकि ये एक ऐसा प्रदेश है जो अपनी अजीबोगरीब घटनाओं और स्थानों के लिए जाना जाता है।
और अब तो हद ही हो गयी..
क्योंकि इस बार तो मध्यप्रदेश के मुखिया के ही लापता के पोस्टर लग गए है।
आइए जानते है...क्या है पूरी कहानी...
पूरा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से है। यह वही स्थान है जो मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। तो फिर राजनीतिक सरगर्मी होना लाजमी था।
लिहाज़ा मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री के लापता होने के पोस्टर लगे हैं।
दरअसल बेरोजगारी से परेशान छिंदवाड़ा जिले के छात्रों ने मामा के लापता होने के पोस्टर्स लगाए हैं। जिसमें लिखा है कि शिवराज मामा लापता हो गए हैं। छात्रों ने लिखा कि
मामा लापता हो गए हैं गुमशुदा की तलाश करें लापता लापता लापता मामा लापता है हम छात्रों को मामा मिल नहीं रहे हैं और ना ही मामा हमारी आवाज सुन रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले 4 साल से ना तो वैकेंसी निकल रही हैं और ना ही एमपीपीएससी 2019 ओर 2020 का रिजल्ट घोषित हो रहा है. जिसके चलते एमपीपीएससी पीएसी और पीईबी के छात्रों में आक्रोश है. पोस्टर की जानकारी मिलते ही एसडीएम और सीएसपी सहित तमाम प्रशासनिक अमला और पुलिस बल घूम-घूम हर शहर में पोस्टरों की जांच कर रहे हैं और जहां मामा लापता के पोस्टर्स मिल रहे हैं उन पोस्टर्स को हटाया जा रहा है।
तो वहीं एमपीपीएससी 2019-20 परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं हो पाया है। आरक्षण के इस पेंच के समाप्त होने के बाद अब उम्मीद है कि जनवरी तक परीक्षा परिणाम घोषित हो सकता है। हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एमपी पीएससी भर्ती परीक्षा नियम 2015 को चुनौती दी है। इस नियम के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार अनारक्षित वर्ग में नहीं सुने जा सकते हैं इस नियम को याचिकाकर्ताओं ने संविधान के खिलाफ बताया था।
हाईकोर्ट ने पहले मामले पर सुनवाई करते हुए पीएससी भर्ती को अपने अंतिम निर्णय के अधीन कर लिया था. इसके चलते अब तक रिजल्ट घोषित नहीं किए जा सके हैं।
छिंदवाड़ा में सीएम के लापता होने के पोस्टर लगने के बाद इंदौर में भी अभ्यर्थियों ने सीएम लापता को पोस्टर लगाए है। ये पोस्टर इंदौर के भंवरकुआं, चितावद, भोलाराम उस्ताद मार्ग सहित स्टूडेंट्स क्षेत्र में लगाए है। ये पोस्टर इन क्षेत्रों में कोचिंग सेंटरों के बाहर, दीवारों पर, बिजली के पोल सहित अन्य स्थानों पर लगाए है। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी पोस्टर लगाने की तैयारी अभ्यर्थी कर रहे है। अभ्यर्थियों का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने से कई अभ्यर्थी मानसिक रूप से परेशान है। उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थियों ने पूरे प्रदेश भर में ये पोस्टर लगाने की रूपरेखा तैयार की है। हालांकि बताया जा रहा है कि इसमें कुछ बदलाव किया जा रहा है।