यूरिया की किल्लत किसान परेशान
देर रात से शुरू हो जाती है पर्ची की लाइन
शाजापुर मध्यप्रदेश
शाजापुर जिले में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान दिखाई दे रहे हैं शाजापुर की टंकी चौराहा स्थित एक दुकान पर यूरिया की बोरी मिल रही थी जिसको लेकर बड़ी संख्या में किसान अलसुबह से ही लाइन में लग गए।
किसानों ने अपनी बारी आने का इंतजार को लेकर कागज अपने अपने नियत स्थान पर रख कर अपनी बारी आने का इंतजार किया किसानों ने बताया कि आज सुबह से ही वहां यूरिया लेने के लिए शाजापुर पहुंचे हैं जहां पर अभी तक उनका नंबर नहीं आया है।
वहीं उन्होंने शाजापुर टंकी चौराहा स्थित दुकान पर यूरिया मिलने की बात को लेकर जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जो बोरी किसानों को 265 प्रति मूल्य पर मिल रही उसी को शाजापुर टंकी चौराहा पर ब्लैक के भाव में बेचा जा रहा है बड़ी संख्या में किसान टंकी चौराहा स्थित खाद की दुकान पर खाद देने पहुंच गए जहां पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गई लंबा जाम लगने से राहगीरों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा