प्रतिवाद दिवस मनाते हुए न्याय कार्यों से दूर रहे वकील..
शांतिपूर्ण ढंग से दर्ज कराया विरोध
जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर हाईकोर्ट में अपने प्रकरण से संबंधित कार्यवाही को आगे बढ़ाने पहुंचे दूरदराज के लोगों को उस वक्त निराशा का सामना करना पड़ा जब उन्हें पता चला कि जबलपुर हाईकोर्ट में वकील हड़ताल पर है चारों ओर अजीब सी खामोशी का नजारा देखने को मिला जिन कुर्सी और टेबल पर अक्सर लोगों की भीड़ चहल-पहल देखी जाती थी वह कुर्सियां वीरान थी। और आखिरकार लोगों को निराश होकर अपने अपने घरों की राह पकड़नी पड़ी। शुक्रवार की सुबह से ही मध्यप्रदेश हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में वकील ना तो पैरवी पर जाए और ना ही कोई काम किया बल्कि प्रतिवाद दिवस मनाते हुए न्यायिक कार्यों से दूर ही रहे। इस दौरान उन्होंने बेहद शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।दरअसल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट वा जिला न्यायालय के वकीलों ने यह निर्णय इंदौर के वकीलों के समर्थन में आते हुए लिया है,
आपको बता दें कि बीते दिनों दो न्यायाधीशों के कथित दुर्व्यवहार से आक्रोशित अभिभाषक 9 दिसंबर से जिला न्यायालय में काम नहीं कर रहे हैं। उनकी मांग है कि दुर्व्यहार करने वाले दोनों न्यायाधीशों को इंदौर से स्थानांतरित किया जाए। मंगलवार को हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज शर्मा और उपाध्यक्ष एमएस चौहान ने इंदौर अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की। बुधवार को उच्च न्यायालय में अभिभाषक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। इसके बावजूद जिला न्यायालय में अभिभाषकों के कथित रूप से दुर्व्यवहार करने वाले दो न्यायाधीशों को इंदौर से स्थानांतरित नहीं किया गया तो अभिभाषक उच्च न्यायालय में भी काम बंद कर देंगे। इधर जिला न्यायालय में अभिभाषकों के काम नहीं करने से हजारों प्रकरणों की सुनवाई टल रही है। कई मामलों में पक्षकार खुद न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर तारीख आगे बढ़वा रहे हैं।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव मनीष तिवारी के मुताबिक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, हाई कोर्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन व जिला बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आज शुक्रवार को कोई भी वकील पैरवी नहीं करेंगे, सभी ने इंदौर में अधीनस्थ अदालत के न्यायाधीशों द्वारा इंदौर के अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता के रवैए की निंदा भी की है, साथ ही न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए सभी वकील प्रतिवाद दिवस मनाएंगे, इधर स्टेट बार काउंसिल के प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता, चेयरमैन शैलेंद्र वर्मा व सदस्य अहादुल्लाह उस्मानी के साथ वकीलों का एक दल इस मामले में चीफ जस्टिस रवि मलिमठ से भी मुलाकात करेगा.......