Vikas ki kalam

प्रदेश में नर्म हुए ठंड के तेवर

मध्यप्रदेश के कई शहरों में रात का पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया है। खजुराहो, रीवा, नौगांव, उमरिया और पचमढ़ी को छोड़ दें तो अधिकांश शहरों में पारा 10 डिग्री से ऊपर है। मंगलवार रात खजुराहो सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के 4 शहरों में ग्वालियर में सबसे कम 10.6 डिग्री तापमान रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने 2 दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की बात कही है।

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से नमी आ रही है। राजस्थान में ठंडी हवाओं के साथ भी नमी आ रही है। इस कारण बादल छाए हुए हैं। यह स्थिति आगे भी रहेगी। 16 दिसंबर के बाद रात के तापमान में गिरावट आ सकती है। अभी बारिश होने की संभावना नहीं है। एक सप्ताह से 5 से 9 डिग्री के आसपास रहने वाला ग्वालियर का तापमान अब बढ़कर 10.6 डिग्री पर पहुंच गया है। भोपाल में तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और 14 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबलपुर में तापमान 12.7 और इंदौर में 15.6 डिग्री रहा।
5 शहरों में 10 के नीचे रहा पारा
मंगलवार की रात 5 शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे ही रहा। इनमें खजुराहो में 8.2, पचमढ़ी में 9.0, रीवा में 9.2, नौगांव में 9.5 और उमरिया में तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, मंडला में 10.4, सिवनी में 10, खरगोन में 10.8, नरसिंहपुर में 11, सतना में 11.2 और सीधी में 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने