Vikas ki kalam

कृषि मंत्री तोमर के बयान पर गरजे राहुल गांधी कहा- अगर सरकार ने कृषि कानूनों पर फिर कदम आर्गे बढ़ाया तो फिर आंदोलन होगा

कृषि मंत्री तोमर के बयान पर गरजे राहुल गांधी
कहा- अगर सरकार ने कृषि कानूनों पर फिर कदम आर्गे बढ़ाया तो फिर आंदोलन होगा 



नई दिल्ली ।

 कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के ताजा बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि अगर सरकार ने कृषि कानूनों पर फिर कदम आगे बढ़ाया तो फिर आंदोलन होगा। 

उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर सरकार को आगाह किया कि फिर आंदोलन होगा, फिर सरकार के अहंकार को हराने का काम किया जाएगा।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,

देश के कृषि मंत्री ने मोदी जी की माफी का अपमान किया है-ये बेहद निंदनीय है। अगर फिर से कृषि विरोधी कदम आगे बढ़ाए तो फिर से अन्नदाता सत्याग्रह होगा-पहले भी अहंकार को हराया था, फिर हरायेंगे।! 


दरअसल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम में कहा है कि सरकार ने विवादित कृषि कानूनों के परिप्रेक्ष्य में एक कदम पीछे खींचा है, लेकिन फिर आगे बढ़ेंगे।

कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने भी किया पलटवार


इस बीच कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक अलग ब्यान में कि देश के कृषि मंत्री के खेती कानून वपास लाने के बयान से षड्यंत्र उजागर हुआ है. सुरजेवाला ने कहा - 


''देश के कृषि मंत्री ने कहा है कि राज्यों के चुनावों के बाद नई शक्ल में कृषि कानून लाए जाएंगे. पिछले 75 सा में पहली बार 380 दिनों तक किसान आंदोलन चला और इसमें 700 किसान शहीद हुए, आखिर निरंकुश मोदी सरकार को झुकना पड़ा.''

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने